इस फेस पैक को लगाते ही 10 साल घट जाएगी आपकी उम्र
हर व्यक्ति हमेशा सुंदर और जवां दिखना चाहता है। जंवा दिखने के लिए आप कई तरह के मेकअप या मेंहगे कॉस्मेटिक इस्तेमाल करते होंगे जोकि आपके चेहरे के लिए बेहद नुकसानदायक है। लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे है उन घरेलु नुस्खों के बारे में जिनका उपयोग करके आप भी 10 साल जवां दिख सकती है और साथ ही निखरी त्वचा भी पा सकती है।
चेहरे पर चावल का प्रयोग करने से त्वचा की समस्याएं जैसे काले धब्बे और चेहरे की कठोरता ठीक होने लगती है। चावल में एंटीआक्सीडेंट गुण मौजूद होने के साथ यह विटामिन ई से भरपूर होता है। जिसके इस्तेमाल से त्वचा की झुर्रियां मिटती है। साथ ही त्वचा में निखार आने लगता है।
चावल का फैस पैक बनाने के लिए आपको 1 चम्मच दूध, 4 चम्मच चावल और 1 चम्मच शहद की जरूरत होती है। इससे बनाने के लिए सबसे पहले चावलों को अच्छे से धोकर उबाल लें। उबालने के बाद इन्हें छानकार एक कटोरी में रख लें। इसके बाद इसमें दूध और शहद को अच्छे से मिला लें।
यह भी पढ़ें: धड़क देखने के बाद लता मंगेशकर ने कहा श्रीदेवी के बाद जाह्नवी के लिए भी चाहती हैं गाना
चावल के फेसपैक को अपनी सूखी त्वचा पर लगा लें और इसे सूखने दें। सूखने के बाद इस मास्क को निकाल लें। अब चेहरे को चावल के उसी पानी से धो लें जो आपने उबालने के लिए इस्तेनमाल किया था।
चावल के फेसपैक का इस्तेमाल करने से चेहरे को नमी मिलती है और बुढ़ापे के निशान भी कम होने लगते हैं। साथ ही यह चेहरे की त्वचा को बेदाग और मुलायम बनाता है। जिससे आप फिर से जवां दिखने लगते है।