टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की अभिनेत्री जल्द दिखेंगी सीरियल ‘उड़ान’ में

मुंबई। टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में नजर आ चुकीं छोटे पर्दे की अभिनेत्री काजल पिसल शो ‘उड़ान’ में अभिनेता महेश ठाकुर की बहन की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

kajl

काजल ने कहा, “मैं खुश हूं कि मुझे यह किरदार निभाने को मिलाने वाला हैं। मैं इस शो में कंचन के किरदार में नजर आऊंगी।

कंचन अपने भाई की परवाह करती है और उसका समर्थन करती है जबकि उसे पता है कि उसका भाई गलत है।”

ये भी पढ़ें:-शनिदेव को इन उपाय से करें प्रसन्न,नहीं होगा कोई कष्ट

काजल आखिरी बार ‘सावित्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल’ में नजर आईं थीं। सीरियल ‘उड़ान’ की कहानी बंधुआ मजदूरी के मुद्दों पर हैं।

kajal

हालही में काजल का एक बयान आया था जिसमे उन्होंने कहा था  कि  ‘इन दिनों टेलीविजन शो की सामग्री में दम ही नहीं है। टीवी शो में भी उसी तरह के कंटेट होने चाहिए जैसे ‘उड़ता पंजाब’, ‘हाईवे’ और ‘राजी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलते हैं।’

उन्होंने बताया कि वह भविष्य में किसी भी तरह की किरदार निभाने के लिए तैयार हैं फिर चाहे वह नेगेटिव हो या फिर पॉजिटिव मैं सब भूमिका अच्छे से निभाना चाहती हैं।

सोनी टीवी का सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ टीवी का सबसे मशहूर शो हुआ करता था । इस शो मेंअभिनेताराम कपूर व अभिनेत्री साक्षी तंवर मुख्य किरदार में थे वही अभिनेत्री काजल पिसाल एक ख़ास किरदार थीं ।

 

LIVE TV