कलर्स के टीवी शो की सिमर ने पति के साथ धड़क के गाने पर किया रोमांस
मुंबई. कलर्स के टीवी सीरियल ”ससुराल सिमर का” से फेमस हुई दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ जाह्नवी-ईशान की रोमांटिक फिल्म धड़क के गाने पर रोमांस करती नजर आई हैं.
दरअसल शोएब ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे अपनी पत्नी दीपिका के साथ धड़क के टाइटल ट्रैक को रीक्रिएट करते हुए नजर आए. जाह्नवी-ईशान की तरह दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है.
https://instagram.com/p/Bla_rRDA0AX/?utm_source=ig_embed
बॉलीवुड में फिल्म धड़क से एंट्री करने कर रही जाह्नवी-ईशान की रोमांटिक फिल्म का जादू सब पर चढ़ गया हैं. धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा एक्साइटमेंट हैं और इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 7-10 करोड़ के बीच कमाई करने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:–चूहों से दुनिया भर में फैल रही ये खतरनाक बीमारी
छोटे पर्दे के रोमांटिक कपल दीपिका-शोएब ने इस साल 22 फरवरी को शादी की थी. वो दोनों एक दूसरें को 4 साल से डेट कर रहे थे. दोनों सीरियल ”ससुराल सिमर का” के सेट पर मिले थे. शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शोएब से शादी के बाद दीपिका ने इस्लाम कबूला है.