कुएं में गिरा शराबी, बचाने वाले युवक को पुलिस ने दिया पुरस्कार

रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी

एटा। अलीगंज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शराबी अचानक कुए में गिर गया। बताया जा रहा है कि एक अधेड़ व्यक्ति शराब के नशे में झूमते हुए कुए के पास से निकल रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुए में गिर गया। जैसे ही शराबी कुए में गिरने की सूचना लोगो को मिली वैसे ही ग्रामींण कुए की तरफ दौड़ लिए और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शराबी को सकुशल बहार निकाल लिया है। और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

कुएं में गिरा शराबी

ये पूरा मामला थाना अलीगंज क्षेत्र के किले के पास का है जहाँ ज्ञान सिंह नामक अधेड़ व्यक्ति शराब के नशे धुत होकर निकल रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुए में गिर गया। जैसे ही ज्ञान सिंह कुए में गिरा तो लोगो में हड़कंप मच गया। एक व्यक्ति के कुए में गिराने की सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गयी और सूचना मिलते ही लोगो की भीड़ ने कुए की तरफ दौड़ लगा दी। और देखते ही देखते लोगो की भीड़ जमा हो गयीऔर तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी।

सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब  एक घंटे के रेस्क्यू के बाद शराबी को सकुशल बाहर निकाल लिया। और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वो तो गनीमत रही कि कुआ सूखा था और इस शराबी को किसी ने कुए में गिरते हुए देख लिया था नहीं तो पता भी नहीं चलता कि कोई कुए में कोई गिर गया है। नहीं तो शराबी की मौत भी हो सकती थी।

यह भी पढ़े: पुलिस का अमानवीय रूप आया सामने, शराब का विरोध कर रही महिलाओं को सड़क पर घसीटा

वहीं अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक रामसिया मौर्य ने कुए में घुस कर शराबी को बाहर निकालने में मदद करने वाले युवक योगेश कुमार को एक हजार रुपये नगद देकर पुरस्कृत भी किया है।

LIVE TV