लालू प्रसाद से मिले तेलुगू देशम पार्टी के सांसद, राजद करेगा अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन

पटना। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के तीन सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को हैदराबाद से पटना पहुंचा। तीनों सांसद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिले।

उन्होंने लालू से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ संसद के मानसून सत्र में लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर राजद सांसदों का समर्थन मांगा और तेदेपा की लड़ाई में सहयोग करने की अपील की।

लालू प्रसाद

राजद के एक नेता ने बताया कि तेदेपा सांसद रवींद्र कुमार, जी. मोहन राव और गाला जयदेवा 10, सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचकर अस्वस्थ लालू प्रसाद से मिले, उनका हालचाल जाना और अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन मांगा।

यह भी पढ़ें:- गहराया मॉब लिंचिंग का मुद्दा, मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

तेदेपा प्रतिनिधिमंडल ने इसके बाद लालू की पत्नी राबड़ी देवी से भी मुलाकात की। इस दौरान लालू के करीबी राजद विधायक भोला यादव भी साथ रहे।

मुलाकात के बाद विधायक भोला यादव ने कहा कि उनकी पार्टी तेदेपा के साथ है। उन्होंने कहा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव का राजद समर्थन करेगा। यादव ने बताया कि तेदेपा सांसदों ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का एक पत्र भी लालू प्रसाद को सौंपा है।

तेदेपा सांसद मोहन राव ने कहा कि राजद ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर तेदेपा को समर्थन देने के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की लड़ाई उनकी पार्टी लड़ती रहेगी। इस लड़ाई में भी उन्हें राजद का समर्थन मिलता रहेगा।

यह भी पढ़ें:-‘पीएम मोदी बताएं, केंद्र दिल्ली सरकार को काम क्यों नहीं करने देती’

लालू प्रसाद इन दिनों चारा घोटाले के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय से मिली औपबंधिक जमानत पर जेल से बाहर हैं। अस्वस्थ लालू को इलाज के लिए जमानत मिली है। मुंबई में चले इलाज के बाद वह हाल ही में पटना लौटे हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV