सोशल मीडिया क्वीन बनी ‘इशिता’, 8 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स
मुंबई .टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी इस वक्त इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो की जाने वालीं छोटे पर्दें की अभिनेत्री बन चुकी हैं. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन फॉलोवर्स पूरे हो चुके हैं.
इस मौके पर अपने पति विवेक दहिया के साथ की तस्वीर को शेयर कर के दिव्यांका ने खुशी जाहिर की हैं. इन दिनों दिव्यांका और विवेक मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर लौटे हैं.
इस खास मौके पर दिव्यांका ने लिखा कि, ‘8 हमारे लिए हमेशा से खास रहा है, बता दें कि अभिनेत्री 8 नंबर इस लिए खास बताया है. क्योंकि 8 जुलाई, 2016 को ही दिव्यांका और विवेक शादी बंधन में बांध थे.
घर घर में ‘इशिता’ के नाम से जाने जानी वाली अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से की थी.
जल्द ही दिव्यांका ‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल में दादी का किरदार निभाती नजर आएँगी. जिसके लिए उनके लुक को भी बदला जाएगा.
वहीं उनके पति स्टार प्लस के हॉरर शो कयामत की रात में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में उनके अपोजिट करिश्मा तन्ना नजर आ रही हैं.
इन दोनों के टीवी शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है. इस लिए दोनों के लिए डबल सेलिब्रेशन का मौका है.