गर्लफ्रेंड की महंगी डिमांड ने बना दिया शातिर चोर, मिनटों में गायब कर देता था बाइक
उमा मिश्रा
मऊ। गर्ल फ्रेंड का शौक पूरा करने के चक्कर में पहले तो मोटरसाइकिल चोर बना। फिर धीरे-धीरे अंतर्जनपदीय वाहन चोरों का सरगना बन बैठा।
यहां तक कि पुलिस ने 25 हजार का इनामिया बना दिया और आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह भी चोरी की 10 मोटरसाइकिलों के साथ। इस आशिक मिजाज चोर का नाम है दीपक गिरी।
दरअसल, रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने मऊ शहर कोतवाली में जब प्रेसवार्ता की और दीपक गिरी के वाहन चोर बनने की कहानी सुनाया, तो वहाँ मौजूद सभी ने दांतो तले उंगलिया दबा ली।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं ने आम जनमानस सहित पुलिस को परेशान कर रखा था।
पुलिस अधीक्षक कलित कुमार सिंह ने चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सीओ सिटी राजकुमार के नेतृत्व में एक एंटी थेप्ट टीम का गठन किया। टीम ने कोतवाली व दक्षिण टोला थाना पुलिस तथा क्राइम ब्रांच का सहयोग लिया और भौतिक एवं वैज्ञानिक संसाधनों का प्रयोग करना शुरू किया।
जिसका फल यह मिला कि 14 जुलाई दिन शनिवार की शाम 4 बजे नगर के मंडी समिति के पास से तीन वाहन चोर चोरी की 10 मोटर साइकिल के साथ धर दबोचे गए। पकड़े गए तीनों वाहन चोरों का नाम दीपक गिरी, आकिब और अतुल चौहान उर्फ अजय चौहान है।
यह भी पढ़ें:- प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, मौत से पहले कैमरे में कैद हुए दोनों साथी
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। इन लोगों के गैंग में काफी सदस्य है, जिनका सरगना दीपक गिरी है।
यह भी पढ़ें:- सूबे का एक ऐसा जिला जहां पॉलिथीन बैन का नहीं दिख रहा कोई असर
ये नाबालिक लड़कों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ट्रेनिंग देता था और फिर उनसे बाइके चोरी करवाता था। और सबसे ख़ास बात यह है कि ये सब दीपक गिरी अपनी गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए करता था।
देखें वीडियो:-