सूरमा और अंट मैन एंड दी वास्प आमने-सामने, कौन करेगा बॉक्स ऑफिस पर धमाल?

मुंबई। आज दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी की फिल्म ‘सूरमा’ रिलीज होने वाली है। ‘सूरमा’ के साथ ही हॉलीवुड की फिल्म Ant-Man And The Wasp रिलीज होने जा रही है। वैसे तो ये फिल्म अमेरिका में 6 जुलाई को रिलीज हो चुकी है।

antman_soorma_

“सुरमा” की कहानी भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की है। उन्होंने जिस तरह भारतीय हॉकी टीम में अपनी जगह बनाई. संदीप सिंह के जुनून ने मौत को भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है।

यह भी पढ़ें:- पिता के साथ काम करेगी ये अभिनेत्री, एक साल में 3 फ़िल्में

दरअसल 21 अगस्त 2006 को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में गोली लगने के बाद लगभग पूरी तरह पैरालाइज़्ड हो चुके संदीप सिंह ने दोबारा भारतीय टीम के लिए खुद को तैयार किया और जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड कप में खेले, संदीप इस हादसे के बाद लगभग 1 साल वीलचेयर पर रहे थे।

teri-bhabhi-hai-pagle-

इन दो फिल्मों के आलावा कृष्णा अभिषेक’, रजनीश दुग्गल और संजय दत्त की नीस नाजिया हुसैन फिल्‍म ‘तेरी भाभी है पगले’ भी आज रिजील होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन विनोद तिवारी ने किया है। ये एक कॉमेडी मूवी है। फिल्म में खयाली राम, नैन्सी मारवा और अमन वर्मा जैसे मजेदार किरदार भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:- “नज़र” में नज़र आएगी ये हॉट एंड ग्लैमरस डायन

Ant-Man And The Wasp का निर्देशन पेटन रीड ने किया है। मूवी में अमेरिकी एक्टर पॉल रड और कनाडाई अभिनेत्री इवेंजलिन लिल्ली है। इस फिल्म मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है। आपको बता दें कि यह फिल्म ‘एंटमैन’ का सीक्वल है।

एंटमैन’ एक साधारण लड़के की सुपरहीरो बनने की कहानी थी, जिसमें हॉलीवुड सुपरस्टार माइकल डगलस ने वैज्ञानिक की भूमिका में नज़र आये थे। ‘एंटमैन’ बेहद कामयाब फ़िल्म थी।

देखें वीडियो:-

 

LIVE TV