
मुंबई.बॉलीवुड में इन दिनों चाइल्ड इंट्री दौर चल रही है. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के बाद अब जल्द ही सैफ अली खान की बेटी सारा भी बॉलीवुड में अपना पहला क़दम रखने जा रही है.
आपको बता दें इस साल सारा एक नहीं बल्कि दो फिल्मों से डेब्यू करने जा रही है. “केदारनाथ” और “सिंबा”. 28 नवंबर 2018 को रिलीज होने वाली फिल्म केदारनाथ में अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं. वहीं दूसरी फिल्म “सिंबा”में रणवीर सिंह दिखेंगे. यह 28 दिसंबर को रिलीज होगी.
साथ ही सारा अपने पापा यानि सैफ अली के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इस फिल्म के सिलसिले में सैफ अली नितिन कक्कड़ से सारा को रोल देने के लिए अप्रोच किया है. दरअसल इस फिल्म की स्टोरी दोनों को बहुत पसंद आई थी. यह सारा-सैफ की पहली फिल्म होगी.
अगर माँ करीना की बात करे तो सारा का ये नया लुक उनको नहीं पसंद आया है. उसके बाद करीना ने अपने स्टाइलिस्ट और मेकअप मैन को भेजा कर उनकी हेल्प की. करीना का कहना है कि सारा की ये पहली फिल्म है और इसमें उनके लुक को स्पेशल टच देना जरूरी था. इस लिये उन्होंने सारा के लुक को बदल दिया है.
हाल ही में प्रोड्यूसर्स और पापा सैफ अली के बीच हुए विवाद सुखियों में रहे थे. दरअसल ये विवाद फिल्म के रिलीज को लेकर था.
पापा सैफ और मम्मी करीना को देख कर लगता है कि वे इन दिनों सारा की फिल्म को लेकर काफी सीरियस है.