भाजपा विधायक और महंत के बीच छिड़ी जुबानी जंग, हल निकालने में जुटा पुलिस प्रशासन

जावेद चौधरी

गाजियाबाद में बीजेपी विधायक और मंदिर के महंत के बीच जुबानी वॉर छिड़ गई है। इस बीच मंदिर के महंत ने विधायक को असामाजिक तत्वों के बहकावे में आने का आरोप लगा दिया है, तो वहीं बीजेपी के विधायक ने मंदिर के महंत को हत्यारों के साथ मिले होने का आरोपी बताया है।

भाजपा विधायक

हिंदुत्व के मुद्दे पर सत्ता में आई बीजेपी एक हिन्दू विधायक और महंत के बीच का यह पूरा मामला कैसे संभालेंगी। ये देखना दिलचस्प होगा।

गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुरादनगर इलाके के छोटा हरिद्वार मंदिर के महंत पुजारी और कर्मचारियों पर संगीन आरोप लगाए थे। विधायक का कहना है कि छोटा हरिद्वार मंदिर की नहर में जो लोग स्नान करने के लिए जाते हैं।

उनको मंदिर के पुजारी से मिलीभगत करके नहर में मौजूद गोताखोर नहर में खींच लेते हैं। जिससे उनकी मौत हो जाती है। और बाद में मृतकों के गहने उतार लिए जाते हैं। इस संबंध में विधायक ने एक लेटर SSP गाजियाबाद और डीएम गाजियाबाद को लिखा था। इसके बाद हड़कंप मच गया है।

विधायक का आरोप यह भी है कि जब गरीब लोग वहां स्नान करने के लिए जाते हैं, तो उनको डुबोकर उनकी लाश को तलाशने में घंटों लगाए जाते हैं। और इसके एवज में हजारों रुपए लिए जाते हैं।

विधायक के इस आरोप के बाद अब मंदिर के पुजारी मुकेश गिरि का भी जवाब आया है। उनका कहना है कि असामाजिक तत्व मंदिर के खिलाफ पूरी ताकत से लगे हुए हैं।

और मंदिर को नहीं चलने देना चाहते हैं। इसलिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। मंदिर के पुजारी महंत ने एक अलग कहानी भी बताई है।

उन्होंने एक समुदाय विशेष के असामाजिक तत्व पर मंदिर में गुंडागर्दी और लूटपाट मचाने का भी आरोप लगा दिया है। और इशारों ही इशारों में बीजेपी के विधायक पर उन लोगों के बहकावे में आने का भी आरोप लगा दिया है। यानी विधायक और पुजारी के बीच ज़बानी वॉर शुरू हो गई है।

लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर पिछले दिनों से लगातार सुर्खियों में है। कश्मीर में वह शहीद के परिवार से मिलने गए तो, उन पर पत्थरबाजी हो गई। जिसके बाद उन्होंने भी पत्थरबाजों पर पत्थर फेंके थे।

यही नहीं गाजियाबाद में नंदकिशोर गुर्जर पर लोनी में हमला हुआ। और हमलावर अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए। इसके अलावा नंदकिशोर गुर्जर पर SSP गाजियाबाद ने गनर लेने के लिए पुलिस को बदनाम करने का भी आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी के सपने को साकार कर रहा एक सिपाही, डीएम-एसएसपी ने किया सम्मानित

जिस पर नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था कि लोनी पुलिस पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है। कुल मिला जुला कर योगी सरकार के यह विधायक लगातार किसी ना किसी वजह से विवादों और सुर्खियों में घिरे हुए हैं।

अब देखना यह होगा कि हिंदुत्व के मुद्दे पर सत्ता पाने वाली बीजेपी के उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ क्या इस मामले में अपनी कोई प्रतिक्रिया देते हैं?

यह भी पढ़ें:- पूर्व विधायक की मौत की वजह बनीं मछलियां, जांच में जुटी पुलिस

क्योंकि महंतो के प्रति उत्तर प्रदेश के CM का हमेशा लगाव देखा गया है। और छोटा हरिद्वार मंदिर के महंत ने आरोप लगाया है कि प्रशासन मंदिर की सही से देखभाल कर पाने में नाकाम साबित हो रहा है। जिसके पीछे समुदाय विशेष के असामाजिक तत्व का हाथ है। महंत ने खुद की जान को भी खतरा बताया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV