
रिपोर्ट- मनीष उपाध्याय
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने कहा है की पार्टी के कार्यकर्ताओं और सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।
मंत्री के मुताबिक पार्टी का हर कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा होता है लिहाजा उसे जानकारी होती है की कहां किस तरह की योजनाओं को लाने की आवश्यकता है। जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली जा रही है।
नैनीताल ज़िले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद मदन कौशिक पहली बार हल्द्वानी पहुंचे। जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा की जिला योजना की बैठक नैनीताल में ली जाएगी जिसमें ज़िले के विकास कार्यो पर समीक्षा होगी।
यह भी पढ़े: मेनका गांधी ने सुनाया फरमान, बाल यौन शोषण अपराधियों को मिलेगा कठोरतम दंड
आगामी निकाय चुनावों पर शहरी विकास मंत्री ने दावा किया की भाजपा पूरी तरह से तैयार है और पार्टी की सौ फीसदी जीत तय है। कांग्रेस बुरी तरह से डरी हुई है जो समय पर चुनाव नहीं करवाना चाहती है। विधानसभा की समीक्षा बैठक पर मदन कौशिक ने कहा की सरकार ने विकास पूरे 70 विधानसभा क्षेत्रों में किया है लिहाजा समीक्षा भी सभी 70 विधानसभा सीटों की होगी।