सपा नेता के भाई की निर्मम हत्या, राजनीति बनी मौत का कारण

रिपोर्ट – नदीम सिद्द्की 

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ऋषि यादव के बड़े भाई 40 वर्षीय नंदकिशोर उर्फ छोटे की अज्ञात लोगों द्वारा तेजाब डालकर निर्मम हत्या कर दी गयी। आरोपी शव को गांव के बाहर सड़क किनारे फेंक कर भाग गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची। मृतक के भाई द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध हत्या किए जाने की तहरीर थाने मे दी गयी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

तेजाब डालकर मौत

जानकारी के अनुसार जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम छिंवकरिया निवासी नंदकिशोर उर्फ छोटे 28 जून गुरुवार को घर से ट्रैक्टर खरीदने निकला था। रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई, उसके नम्बर पर फोन भी लगाया लेकिन फोन नहीं उठा, काफी तलाश किया पर उनका कहीं भी पता नहीं चला। ग्रामीणों ने जब सड़क किनारे शव को पड़ा देखा तब पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसको पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाऊस भेजा है। घटना की सूचना पाकर सीओ कुरावली सुरेश बाबू, एसडीएम भोगांव फूलचंद्र मौर्य, इंस्पेक्टर भोगांव एसआर गौतम, इंस्पेक्टर बेवर श्याम सिंह पालीवाल, एसओ बिछवां सुदेशपाल सिंह दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: प्रेमिका ने पार की प्यार की सारी हदें, कोतवाली में ही पिया जहर

वहीं हत्या को लेकर मृतक के भाई राजीव किशोर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उसका 40 वर्षीय भाई नंदकिशोर विगत गुरुवार को सुबह 6 बजे निजी कार्य से गया हुआ था, जब देर रात्रि तक घर वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की लेकिन कोई पता न चला। शुक्रवार की सुबह भाई की गुमशुदगी दर्ज करने भोगांव आ रहे थे, तभी कुछ लोगों ने बताया कि जस्राजपुर के सामने पदमपुर छिंवकरिया मार्ग पर तुम्हारे भाई का शव पड़ा हुआ है। जब वहां जाकर देखा तो शव पर तेजाब डालकर निर्मम हत्या की गई थी।

LIVE TV