
अर्जुन वार्ष्णेय
अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी पुलिस द्वारा एक फर्जी महिला SDM को पकड़ा गया है, जोकि तहसील कोल में पहुंच कर अपने को बिहार के हाजीपुर में SDM बताकर एक जमीन के मामले में सिफारिश करने पहुंची थी।
यही नहीं एक जगह तो किसी जमीन पर कब्ज़ा भी करवा दिया है। अलीगढ़ पुलिस के अनुसार थाना इगलास इलाके की रहने वाली ममतेश ने एसडीएम कोल जोकि जॉइंट मजिस्ट्रेट हैं। उन्हें फोन आया, जिसमें एक महिला द्वारा अपने आप को बिहार इलाके की एसडीएम बताते हुए इलाके एक प्रॉपर्टी जो कि काफी बड़ी रकम की बताई जा रही है, उसमें एक पार्टी की मदद करने को कहा।
लेकिन एसडीएम को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस टीम को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा बताये गए स्थान पर जानकारी की गई, तो वहां के जिलाधिकारी कार्यालय से ऐसी किसी भी महिला का एसडीएम होने इंकार कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:- आरोपों के बीच घिरे थाना प्रभारी, चल रहा था अवैध वसूली का गोरख धंधा
जिसके बाद इस फर्जी महिला को एसडीएम द्वारा पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया, जिसके विरुद्ध फोर्जरी में मुकदमा पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाई के आदेश एसएसपी द्वारा दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- लोकदल ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- जिन्ना, गन्ना नहीं हम बताएंगे असली मुद्दे
वहीँ पुलिस कस्टडी में आरोपी फर्जी महिला एसडीएम का कहना है कि मैंने पीसीएस किया। लेकिन एसडीएम नहीं हूँ, आगे आने वाले कुछ महीनों में एसडीएम बन ही जाउंगी न।
देखें वीडियो:-