
राजन गुप्ता
मिर्जापुर। रहस्यमयी परिस्थितियों में घर से गायब हुई दो सगी बहनें, 10 दिन से लापता हैं। लड़कियों की माँ के मोबाइल पर अज्ञात ने फोन कर धमकी दी है कि अगर पुलिस में दी सूचना दी, तो जान से मार दूंगा।
पीड़ित माँ ने 5 दिन पूर्व मड़िहान थाने को सूचना दी थी। पुलिस ने रिश्तेदार के घर जाने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया था।
मड़िहान थाना क्षेत्र के दीपनगर पुलिस चौकी के बगल की रहने वाली बिंदु देवी की दो बेटियां 18 वर्षीय रंजना और 5 वर्षीय मोलू 10 दिन पूर्व जब माँ बिंदु घर से बाहर काम के लिए गई थी, रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई।
घर लौटने के बाद बिंदु ने अपनी बेटियों को आस-पड़ोस और रिश्तेदारियों में पता किया, पर उनका कहीं पता न चला।
यह भी पढ़ें:- पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी, काली कमाई ने खड़ा कर दिया था करोड़ों का कारोबार
इस बीच उसके मोबाइल पर एक नम्बर से फोन आया। धमकी दिया गया कि अगर पुलिस के पास गई, तो दोनों को जान से मार दूंगा। बिंदु बेटियों के जीवन को लेकर घबरा गई और किसी को नहीं बताया।
5 दिन बीत जाने के बाद पीड़िता ने मड़िहान थाने जाकर अपनी बेटियों के गुम होने की सूचना दी पर पुलिस ने उसकी बातों पर यकीन नहीं किया और यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि कहीं रिश्तेदारी में गई होंगी और वापस आ जाएंगी।
यह भी पढ़ें:- बेइन्तहा प्यार ने ले ली दो लोगों की जान, शव को देखकर पुलिस के कान हो गये खड़े
10 दिन बीत जाने के बाद भी बेटियों का कोई सुराग न मिलने पर पीड़ित मां ने जिला मुख्यालय पहुंचकर। जिलाधिकारी और एसपी के यहाँ अपनी बच्चियों के बरामदगी के लिए गुहार लगाई।
देखें वीडियो:-