घाटी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकवादी ढेर, शोपियां में आपरेशन जारी

श्रीनगर जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को एक आतंकवादी मारा गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आतंकवादियों को त्रेहगम के पास तड़के 5.30 बजे हुई मुठभेड़ में मारा गया।

आपरेशन

प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा, “खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह एक विशेष अभियान था और अब यह अभियान खत्म हो गया।”

बता दें कि एक हफ्ते पहले ही अनंतनाग के गांव श्रीगुफवारा में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में आईएसआईएस के चार आतंकियों को सेना और सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः रामगोपाल के जन्मदिन में खत्म होती दिखी दूरियां, नये कलेवर में दिखे शिवपाल

इसके अलावा आतंकवादी हमले में दो जवान घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा,”आतंकवादियों ने अहगम गांव में 44 राष्ट्रीय राइफल्स के गश्ती दल पर पहले ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी की। घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा की वजह से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं। खुफिया सूचना में कहा गया है कि पाकिस्तान का लश्कर-ए-तैयबा ने पवित्र गुफा की तरफ जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले पिस्सू टॉप और शेशांग पर हमले की ताक में बैठा हुआ है। यह दोनों स्थान रणनीतिक लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं।

 

LIVE TV