कबीर की नगरी पहुंचे PM मोदी, अंतर्राष्ट्रीय अकादमी का करेंगे शिलान्यास

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश की बनारस संसदीय सीट से सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह मगहर पहुंचे। वह यहां संत कबीर के नाम पर अंतर्राष्ट्रीय अकादमी का शिलान्यास करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मगहर पहुंच गए हैं।

कबीर की नगरी

मोदी सुबह 9.30 बजे लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर विशेष विमान से उतरे। वह यहां से हेलीकॉप्टर से मगहर के लिए रवाना हुए। हवाईअड्डे पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया।

यह भी पढ़ेंः खराब मौसम ने रोकी बाबा के भक्तों की राह, बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा रुकी

यहां वह संत कबीर के निर्वाण स्थल का दौरा भी करेंगे और कबीर के नाम पर बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय शोध अकादमी का शिलान्यास करेंगे।

इस मौके पर मुख्य सचिव राजीव कुमार, लखनऊ परिक्षेत्र के आईजी सुजीत पांडेय भी उपस्थित हैं।

LIVE TV