महाराष्ट्र में वायु सेना का सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
नासिक। महाराष्ट्र में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-31 नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ये विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने सुखाई विमान को बनाने के बाद, डिलेवरी से पहले जब इसका टेस्ट किया तभी ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
खबरों के मुताबिक, बताया कि संभवता दुर्घटना तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई है।
सेना व वायु सेना के शीर्ष अधिकारी और पुलिस अधिकारी महाराष्ट्र में घटनास्थल पर पहुंचे है।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरों में काफी इजाफा हुआ है। यह पहली बार नहीं है, जब कोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इसी माह जून में ही इंडियन एयरफोर्स का जगूआर लड़ाकू विमान गुजरात के कच में क्रैश होकर नीचे गिर गया था।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में वायुसेना के कई विमान क्रैश हो चुके हैं। इनमें कई हादसों में पायलट को भी नुकसान पहुंचा था।