सियासी पंडाल में मंदिर-मस्जिद… अयोध्या पहुंचे वसीम रिजवी ने मौलानाओं को दिखाया आईना

राजेंद्र सोनी

फैजाबाद। शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी आज अयोध्या पहुंचे और वहां श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महन्त नृत्यगोपाल दास के 80वें जन्मदिन की मुबारकबाद दी। हालांकि, इस व्यस्ततम समय में न्यास अध्यक्ष से राम मंदिर निर्माण से संबंधित कोई वार्ता तो नहीं हो सकी।

वसीम रिजवी

लेकिन मुलाकात के बाद वसीम रिजवी कार्यशाला पहुंचे और तरासे गए पत्थरों और राम जन्मभूमि का मॉडल का जायजा लिया और भाव विभोर होते हुए अभी शुरुआत में मंदिर निर्माण के लिए 10,000 रूपये करने की घोषणा कर दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के समय मेरे साथ ही साथ बहुत सारे सेकुलर मुस्लिम समुदाय के लोग भी मंदिर निर्माण के लिए अपने यथाशक्ति दान करेंगे।

अयोध्या में चल रहे महन्त नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव समारोह में शिरकत करने पहुंचे शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने न्यास अध्यक्ष से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राम जन्मभूमि कार्यशाला पहुंचे वसीम रिजवी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शुरुआत में राम जन्मभूमि निर्माण के लिए मैं यथाशक्ति 10,000 रूपये का दान कर रहा हूं और जब मंदिर निर्माण शुरू होगा तो तमाम सेक्युलर मुसलमान भी आगे आएंगे और यथाशक्ति राम मंदिर निर्माण के लिए दान करेंगें।

यह भी पढ़ें:- श्रद्धालुओं से भरी मैजिक ने ट्रक में मारी टक्कर, 5 की दर्दनाक मौत 8 घायल

उन्होंने कहा कि एक मुकदमा जीतने से अच्छा है कि करोड़ों राम भक्तों के दिलों को जीता जाए। आज हम इसीलिए अयोध्या आए हैं कार्यशाला का निरीक्षण और एक सेक्युलर मुसलमान होने के नाते अपने यथाशक्ति दान भी करेंगे। अब उन अशिक्षित मुल्लाओं को चाहिए कि मुझको धर्म से बाहर कर दें। जैसा कि पहले करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- गोमती नदी को साफ करने के सीएम योगी ने चलाया महा अभियान, लोगो को दिलाई शपथ

हिंदुस्तान के सेक्युलर मुसलमान यह चाहते हैं कि यह विवाद खत्म हो जाए अयोध्या में राम मंदिर बने और  हमने कोर्ट में बात कही है कि लखनऊ में मस्जिद-ए-अमन बने।

देखें वीडियो:-

LIVE TV