श्रद्धालुओं से भरी मैजिक ने ट्रक में मारी टक्कर, 5 की दर्दनाक मौत 8 घायल

रिपोर्ट- रविन्द्र मिश्रा

महराजगंज। महराजगंज कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा पेट्रोल पंप पर श्रद्धालुओं से भरी एक मैजिक गाड़ी का पहले से खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गया, जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से ठीक पहले ड्राइवर को झपकी आ गई थी जिससे ड्राइवर संतुलन खो बैठा और पेट्रोल पंप के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी । मरने वालो में 4 महिलाएं और एक पुरुष है। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से 4 घायलों को गोरखुपर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहा उनका इलाज चल रहा है ।

accident

महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के कस्बे के एक परिवार जो अपने रिस्तेदारों के साथ 13 लोग मैजिक गाड़ी पर सवार हो कर शनिवार सुबह किछौछा शरीफ दर्शन करने गए थे और वहा से वापस आते वक्त घर से महज 500 मीटर पेट्रोल पंप के पास किनारे खड़े ट्रक पर पीछे से टक्कर मार दी। पलक झपकते ही चीख पुकार मच गई आसपास के लोग बचाव एवं राहत के लिए दौड़ पड़े। घायल लोगों को पास के बनकटी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया और आठ घायलों की प्राथमिक चिकित्सा के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया । इन घायलों को गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े: गोमती नदी को साफ करने के सीएम योगी ने चलाया महा अभियान, लोगो को दिलाई शपथ

इस भीषण हादसे के शिकार सभी श्रद्धालु रिश्तेदार थे । ये सभी अंबेडकरनगर के पवित्र स्थान किछौछा शरीफ से वापस लौट रहे थे। आस-पास के लोगों के मुताबिक टक्कर बेहद जोरदार थी और जब तक राहत और बचाव के लिए लोग पहुंच पाते 5 लोगों की सांसें थम चुकी थी। इस भीषण हादसे के शिकार सभी लोग कोल्हुई क्षेत्र के बताए जा रहे हैं ।मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया और उचित कार्यवाही में लगी हुई है। इस भीषण हादसे के बाद कोल्हुई क्षेत्र में मातम का माहौल पसरा हुआ है। परिवार के लोगों को उम्मीद थी कि दरगाह से सभी लोग सकुशल घर वापसी करेंगे लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था ड्राइवर को नींद आ गई और पलक झपकते इन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा ।

 

LIVE TV