
रिपोर्ट- विजय कुमार
मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में देर शाम चैकिंग कर रही पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर सीधा फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल हो गया। फिलहाल पुलिस कॉम्बिंग में जुटी हुई है।
दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड का है जहां देर शाम पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध बाइक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंककर बाइक दौड़ा ली। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया,नई मंडी क्षेत्र के शांति नगर में पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया।
यह भी पढ़े: योगी के मंत्री ने उठाया फावड़ा और बना डाली सड़क, प्रदेश भर में कायम किया जलवा
आमने-सामने की फायरिंग में 25000 का इनामी बदमाश शब्बू गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में घुस गया। पुलिस ने दूसरे बदमाश की काफी देर ढूंढ पड़ताल की लेकिन बदमाश फरार होने में सफल हो गया। पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने एक बाइक और एक देसी तमंचा बरामद किया है। घायल बदमाश लूट के कई मामलों में वांछित चल रहा था।