MovieReview: ब्लू आई बॉय सिकंदर ने लूटा शो, गोलियों-गाड़ियों के नाम है ये रेस
फिल्म– रेस 3
रेटिंग– 3
सर्टिफिकेट– U/A
स्टार कास्ट– सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह, फ्रेडी दारूवाला
डायरेक्टर– रेमो डिसूजा
प्रोड्यूसर– रमेश तौरानी, सलमान खान फिल्म्स
अवधि– 2 घंटे 46 मिनट
म्यूजिक– विशाल मिश्रा, सलीम-सुलेमान, मीत ब्रोज
कहानी– रेस 3 की कहानी एक फैमिली रिवेंज ड्रामा है। फिल्म की शुरुआत में जो जैसा दिखता है वो वैसा होता नहीं है। अपनों की आड़ में असल दुश्मन कौन है इस बात अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। बढ़ती हुई कहानी कई जगह झटके देती है। फिल्म के ट्विस्ट एंड टर्न हैरान कर देते हैं।
एक्टिंग– सही मायनों में फिल्म में एक्टिंग कम और एक्शन ज्यादा देखने को मिला है। हालांकि दमदार स्टार कास्ट ने जितनी भी एक्टिंग दिखाई है उसमें कोई कमी नहीं लगी है। सलमान हमेशा की तरह अपने किरदार में परफेक्ट दिखे हैं। वहीं बाकी स्टार्स ने भी निराश नहीं किया है। डेजी शाह की डायलॉग डिलीवरी इम्प्रेसिव रही है।
डायरेक्शन– रेस 3 को केवल एक्शन फिल्म के पैमाने पर देखा जाए तो फिल्म का डायरेक्शन काफी अच्छा है। पूरी फिल्म में ज्यादा तक एक्शन सीन पर ही फोकस किया गया है। गाड़ियों, गोलियों और हेलिकॉप्टर पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। कहानी की पकड़ कुछ जगह कमजोर पड़ती नजर आती है। हांलाकि क्लाइमैक्स सीन दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं देता है। एक्शन के साथ कहानी पर भी ध्यान दिया जाता तो फिल्म और भी अच्छी हो सकती थी।
यह भी पढ़ें: नए पोस्टर में हुआ खुलासा, इस वजह से भीख मांगने पर मजबूर हुए संजू
म्यूीजिक– फिल्म के अमूमन सभी गाने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना चुके हैं। हीरिए से लेकर सेल्फिश तक सभी गानों को पसंद किया गया है। फिल्म के सभी ट्रैक रेस फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट के गानों से काफी अलग हैं।
देखें या नहीं– भाईजान के फैन हैं और एक्शन फिल्में पसंद हैं तो रेस 3 को बिल्कुल भी मिस नहीं सकते हैं। फिल्म देखने सिनेमाहॉल जा सकते हैं।