IRCTC की वेबसाइट में जोड़े गए ये फीचर्स, रेलवे जर्नी होगी सुखद और आसान

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की जर्नी को आसान बनाने के लिए IRCTC की वेबसाइट को अपग्रेड किया है. वेबसाइट में नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनकी मदद से टिकट बुक करने में आसानी होगी.

भारतीय रेलवे

रेलवे ने अपने वेबसाइट में 6 नये फीचर्स जोड़े हैं. इस वेबसाइट का फिलहाल बीटा फेज लॉन्च किया गया है. रेलवे जल्द ही इस वेबसाइट के फुल वर्जन रोल आउट करने वाली है.

वेबसाइट के नए फीचर्स

नई वेबसाइट में सिंगल स्क्रीन डैशबोर्ड पर ही ट्रेन की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. ट्रेन के यात्रा समय, आरंभ होने का समय, पहुंचने के समय के बारे में पता लगेगा. इसमें ट्रेन में सीट उपलब्धता के बारे में जानकारी मिलेगी.

सहूलियत के हिसाब से फॉन्ट के साइज को बदल सकते हैं.

इस फीचर से सही ट्रेन को सर्च करने में आसानी होगी. ट्रेन के हिसाब से, कोच के क्लास के हिसाब से, ट्रेन टाइप के अनुसार फिल्टर लगा सकेंगे.

वेटलिस्ट प्रेडिक्शन के फीचर से टिकट बुक करने से पहले ही पता लगा जाएगा कि टिकट कन्फर्म हो सकेगा कि नहीं. वेटिंग लिस्ट होगी तो पता चलेगा.

यात्रियों को पता लग जाएगा कि टिकट कितने दिन पहले बुक किया जा सकता है.

पुराने फीचर में रिजर्वेशन स्थिति का पता लगाने के लिए लॉग-इन करना पड़ता था. लेकिन इस ने फीचर में लॉग-इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोग क्लास वाइज, ट्रेन वाइज, डेस्टिनेशन वाइज, आगमन-प्रस्थान वाइज और कोटा वाइज फिल्टर करके ट्रेन में रिजर्वेशन की स्थिति का पता लगा सकते हैं.

LIVE TV