आईफोन खरीदने का सपना कम रुपए में होगा पूरा, इस कीमत में आएगा नया वर्जन

नई दिल्ली : अगर आप भी आईफोन खरीदने का सपना देख रहे हैं. लेकिन पैसों की कमी की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं तो परेशान होनी की जरूरत नहीं है. जल्द ही  iPhone ऐसे फोन लॉन्च करने वाली है, जिनकी कीमत कम होगी.

आईफोन

स्मार्टफोन यूजर्स का इस साल एप्पल आईफोन्स के लिए काफी इंटरेस्टेड नजर आएं, इसलिए इसकी पापुलैरिटी को देखते हुए कंपनी इस साल कई फ्लैगशिप iPhone लॉन्च करने का सोच रही है.

एक विश्लेषण के मुताबिक, इस वर्ष लॉन्च होने वाले iPhone की कीमत पहले के मुकाबले कम रहेगी, जिससे यूजर्स इन्हें खरीद पाएं.

इस साल कंपनी तीन नए फोन्स पेश करने की तैयारी में है.

दमदार फीचर्स के साथ 2017 में iPhone X  को लॉन्च किया गया था. फोन की कीमत की वजह से ज्यादा यूजर्स खरीद नहीं पाए.

इसी साल iPhone X का अपग्रेडेड वैरिएंट iPhone X Plus भी लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा भी iPhone X फीचर्स के साथ एक फोन लॉन्च करेंगे.

एप्पल के नए मॉडल में काफी कुछ होगा. इसमें 6.1 इच की एलसीसी स्क्रीन दी होगी. इस साल लॉन्च होने वाले 2 iPhones की कीमत- 5.8 इंच ओलईडी डिस्प्ले वाले फोन की कीमत 900 डॉलर यानी करीब 60,000 रुपये, 6.5 इंच ओलईडी डिस्प्ले वाले फोन की कीमत 1000 डॉलर यानी करीब 67,000 रुपये हो सकती है. दोनों फोन में टॉप नॉच फीचर्स क साथ अल्ट्रा-प्रीमियम वैरिएंट्स में लॉन्च किए जा सकते हैं. ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किए जा सकते है। वहीं, स्टील चेचिस, नॉच समेत अपग्रेडेड फेस आईडी 2.0 भी फोन में दिए जा सकते हैं.

LIVE TV