गर्लफ्रेंड की खोपड़ी फोड़ने के बाद 9 दिन से छिपा बॉलीवुड का ‘नाग’ गिरफ्तार

मुंबई। गर्लफ्रेंड से मारपीट करने के बाद अरमान कोहली फरार हो गए थे। उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने उनपर मारपीट और प्रताड़ि‍त करने का आरोप लगाते हुए सांताक्रूज पुलिस स्‍टेशन में अरमान के खिलाफ केस दर्ज करवाया था जिसके बाद से पुलिस अरमान की तलाश में थी। फरार हो चुके अरमान को पकड़ लिया गया है। अरमान कोहली गिरफ्तार हो चुके हैं।

अरमान कोहली गिरफ्तार

बीते दिन पुलिस ने अरमान को उनके दोस्‍त बाबा के लोनावला स्‍थित फार्महाउस से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद से उनसे पूछताछ जारी है। अरमान के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 326 के तहत केस दर्ज हुआ था। जुर्म साबित होने पर अरमान को 7 साल की सजा हो सकती है।

कुछ दिन पहले अरमान ने नीरू को काफी बेरहमी से पीटा था कि उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा था। इतना ही नहीं उनके सिर पर काफी गहरी चोट आई थी, जिसका ऑपरेशन हुआ है। डॉक्‍टर्स के मुताबिक चोट इतनी गहरी है कि ऑपरेशन के बाद भी चोट का घाव काफी समय तक बना रहेगा।

मीडिया से बात करते हुए नीरू ने बताया कि, यह बहस पैसों को लेकर शुरू हुई थी। असल में गर्लफ्रेंड होने के नाते नीरू, अरमान के गोवा स्थित घर की देख रेख करती हैं। बीते कुछ समय से वह विला किराए पर उठा हुआ था। अरमान ने नीरू से किराए में मिले रुपयों के बारे में पूछा तो नीरू ने अरमान से बोला कि वह स्‍टाफ से पैसे अकाउंट में ट्रांसफर करने को कह देंगी। इतने में ही अरमान का गुस्‍सा सातवें आसमान पर चढ़ गया था। उन्‍होंने आव देखा न ताव और नीरू को अपशब्‍द बोलते हुए उनका बाल पकड़ कर उनका सिर जमीन पर दे मारा।

नीरू ने बताया था, ‘मैं उससे अस्‍पताल ले जाने की भीख मांगी। मैंने उससे कहा कि मैं किसी को कुछ नहीं बताउंगी न ही पुलिस को संपर्क करूंगी।’

नीरू के मुताबिक ऐसा पहली बार नहीं हुआ था जब अरमान ने उन पर हाथ उठाया हो। पहले भी वह ऐसी हरकतें कर चुके हैं। इसी साल फरवरी के महीने में अरमान ने नीरू की नाक तोड़ दी थी। नीरू के बताया कि अरमान के इसी रवैये से ऊब कर वह पिछले साल सितंबर के महीने में भारत छोड़ कर चली गई थी। उन्‍होंने ब्रेक अप कर लिया था। लेकिन उसके बाद भी अरमान उनसे माफी मांगते-मांगते वहां पहुंच गए। अरमान ने उन्‍हें यह कहकर समझाया कि वह अब बदल गए हैं।

यह भी पढ़ेंमेंटल असाइलम से लौटा कॉमेडियन इस शो से करेगा धमाकेदार कमबैक

बता दें, अरमान पर पहले भी ऐसे केस हो चुके हैं। उन पर बिग बॉस सीजन 7 के दौरान सोफिया हयात ने केस करवाया था। इसके अलावा तनिषा मुखर्जी और अरमान के ब्रेकअप की वजह भी अरमान का रूखा व्‍यवहार और बेकाबू हो जाने वाला गुस्‍सा था।

 

 

LIVE TV