मौनी के लिए लग रही फिल्मों की झड़ी, झोली में आएगी एक और बड़ी फिल्‍म

मुंबई। मौनी रॉय की किस्‍मत के सितारे इन दिनों काफी बुलंद हैं। छोटे पर्दे से दूरी बनाते ही बॉलीवुड से उनकी नजदीकियां कुछ इस कदर बढ़ीं हैं कि उनके लिए फिल्मों की झड़ी लगती जा रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मौनी के पास कोई भी ऑफर छोटी फिल्मों के नहीं है।

मौनी रॉय की किस्‍मत

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्‍ड करने के बाद वह कई फिल्‍म मेकर्स की नजरों में चढ़ चुकी हैं। बॉलीवुड में गोल्‍ड से एंट्री करने वाली मौनी उसके बाद भी कई फिल्‍मों में नजर आएंगी। बीते दिनों उन्‍होंने अयान मुखर्जी संग अपनी तस्‍वीर शेयर कर साफ कर दिया था कि वह उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्‍त्र का भी हिस्‍सा है।

कुछ महीनों पहले ऐसी खबरें भी आ चुकी हैं कि सलमान खान की ऑलटाइम फेवरेट रह चुकीं मौनी दबंग 3 में भी नजर आ सकती हैं। इन सबके अलावा सामने आई लेटेस्‍ट खबरों के मुताबिक मौनी की झोली में एक और बड़ा प्रोजेक्‍ट गिर सकता है। अक्षय, रणबीर कपूर और सलमान खान के बाद उन्‍हें जॉन अब्राहम की फिल्म हो सकती है।

खबरों के मुताबिक, जॉन की अपकमिंग फिल्म ‘रॉ’ (रोमिओ अक्‍बर वॉल्‍टर) में मौनी नजर आ सकती हैं। फिलहाल मेकर्स को एक्‍ट्रेस की तलाश है। ऐसे में मौनी का नाम उनकी लिस्‍ट में टॉप पर है। इसका फायदा मौनी को मिल सकता है।

बता दें, जॉन की इस फिल्म की अनाउंसमेंट काफी पहले की जा चुकी है। फिल्‍म के क्‍लैपबोर्ड की तस्‍वीर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट 1 जून 2018 बताई गई थी। हालांकि अबतक फिल्‍म को लेकर कोई सांस डकार नहीं ली गई है। मेकर्स इसपर काम कर रहे हैं। लेकिन अनाउंसमेंट के बाद से इससे जुड़ी कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: इस दिन आएगा जीरो का नया टीजर, होगा नए साल जैसा तमाशा

बीते कुछ महीनों से जॉन अपनी हालिया रिलीज ‘परमाणु’ पर ध्‍यान दे रहे थे। इसके अलावा जॉन अपनी एक और फिल्‍म ‘सत्‍यमेव जयते’ की भी अनाउंसमेंट कर चुके हैं।

मौनी रॉय की किस्‍मत

Missed his face ; not anymore ❤ #BabyBaby #BestBoy-friend 🕺💃🏻

A post shared by mon (@imouniroy) on Jun 12, 2018 at 2:11am PDT

 

#मेरा Howard Roark + Lazlo Strange + Young Dumbledore ❤ #BestBoy-Friend 👫

A post shared by mon (@imouniroy) on Mar 18, 2018 at 5:43am PDT

 

 

 

LIVE TV