MahaMonday: धड़ाधड़ धमाकों के साथ लॉन्च होंगे तीन फिल्मों के ट्रेलर
मुंबई। रविवार की छुट्टी वाला दिन कब गुजर जाता है, पता ही नहीं चलता है। सोमवार का दिन एक नई सुबह के साथ शुरू तो होता है। लेकिन दिन की शुरुआत आलस भरे लम्हों से होती है जब दिल को काम करने के लिए और खुद को एक्टिव बनाने के लिए खुद ही मनाना पड़ता है। लेकिन आज का सोमवार कुछ खास है। यह हमेशा की तरह बोरिंग नहीं बहुत ही हैपनिंग होने वाला है।
आज का सोमवार फिल्मी फैंस के लिए बेहद स्पेशल है। इस हफ्ते की शुरुआत काफी जबरदस्त होने वाली है। कुछ ही घंटो के इंतजार के बाद एक से बढ़कर एक धमाके होंगे। ये वो धमाके होंगे जिनका हर फिल्म लवर को बेसब्री के इंतजार था।
सुबह 11 बजे के बाद होने वाली धमाकेदार शुरुआत रात 8 बजे के बाद तक रहेगी। आज 11 जून को तीन फिल्मों के ट्रेलर रिलीज होने वाले हैं। इनमें धर्मा प्रोडक्शन की ‘धड़क’, घिरबन प्रोडक्शन की ‘विश्वरूपम 2’ और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शन की ‘सूरमा’ है।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर आज सुबह 11 बजे के बाद लॉन्च किया जाएगा। इस फिल्म से श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर डेब्यू कर रही हैं। इसमें उनके अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड रोल में हैं। अबतक फिल्म के ढेरों पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं।
इसके बाद शाम 5 बजे के बाद घिरबन प्रोडक्शन की ‘विश्वरूपम 2’ का ट्रेलर भी आज ही लॉन्च होगा। कमल हासन की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के ट्रेलर को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसके हिंदी ट्रेलर को आमिर खान, तेलुगू वर्जन को जूनिअर एनटीआर और तमिल वर्जन को कमल की बेटी श्रुति हासन लॉन्च करेंगी।
यह भी पढ़ें: देर ही सही पर दुरुस्त आई ‘काला’, तीन दिन में 100 करोड़ अंदर
इन सबके बाद सबसे अंत में रात 8 बजकर 27 मिनट पर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्श्न की ‘सूरमा’ का ट्रेलर रिलीज होगा। इसे सोनी नेटवर्क के सभी चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा। इसमें दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी लीड रोल में हैं। यह फिल्म महान भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है।
The heart wants what it wants & right now, everyone's hearts are going #Dhadak in excitement for the #DhadakTrailer!❤️
See you at 12pm LIVE – https://t.co/XlElAuIp9u@karanjohar @apoorvamehta18 @KuttySujay #Janhvi #Ishaan @ShashankKhaitan @ZeeStudios_ @DhadakMovie pic.twitter.com/4Z9VdEizTh— Dharma Productions (@DharmaMovies) June 11, 2018
Kamal Haasan announces the release date of #Vishwaroopam2: 10 Aug 2018… Trailer today [11 June 2018] at 5 pm… Directed Kamal Haasan, it has been shot in Tamil and Hindi and dubbed in Telugu… Poster announcing the release date: pic.twitter.com/30au9vtAx6
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 11, 2018
SOORMA
Trailer Out Tomorrow
8.27pm 🚀 pic.twitter.com/UKyFYzGCPN
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) June 10, 2018