देर ही सही पर दुरुस्त आई ‘काला’, तीन दिन में 100 करोड़ अंदर
मुंबई। रजनीकांत की फिल्म काला को अपनी रिलीज से पहले काफी विरोध का सामना करना पड़ा। फैंस जहां इसकी रिलीज को लेकर टकटकी लगाए बैठे थे वहीं विरोधियों ने इसके आगे रोड़े डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में ‘देर आए पर दुरुस्त’ वाली कहावत काला के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है। फिल्म को बॉक्स ऑॅफिस तक आने में देरी जरूर हुई पर इसने आते ही तहलका मचाना शुरू कर दिया है।
इस गुरुवार पर्दे पर रिलीज हुई काला ने तीन दिन में ही तूफान ला दिया है। थलाइवा रजनीकांत की फिल्मों से जिस तरह की परफॉर्मेंस की उम्मीद की जाती है। काला को उसी तरह क रिस्पॉन्स भी मिला है। महज तीन दिनों में ही काला की कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है।
वर्ल्ड वाइड लेवल पर फिल्म ने 100 करोड़ कमा लिए हैं। देश के साथ ही इसे विदेश में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
यह भी पढ़ें:साल भर तड़पाने के बाद अब रिलीज होगा इस फिल्म का ट्रेलर
धनुष के द्वारा प्रोड्यूस की गई काला को बॉक्स ऑफिस तक पहुंचने से पहले काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कावेरी विवाद पर दिए रजनीकांत के बयान के बाद इसे कर्नाटक में बैन तक कर दिया गया था।
काला को 19 देशों में रिलीज किया गया है। इसने चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है।
#BREAKING: In 3 Days, #Kaala has crossed ₹ 100 Cr Gross at the WW Box Office.. pic.twitter.com/N9NS1no2Mg
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 10, 2018
#Kaala on a record run in #Australia – Will be 2018's 2nd highest opener next to #Padmaavat
3-days Total: A$ 316,860 [₹ 1.63 cr] pic.twitter.com/NGjjkTC1U8
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 10, 2018