संजू ने जिसके लिए लिया था ड्रग, पोस्‍टर में दिखी उसकी पहली झलक

मुंबई। फिल्‍म संजू इसी महीने के अंत में पर्दे पर रिलीज होने वाली है। संजय दत्‍त के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसके टीजर और ट्रेलर ने बेकरारी और भी ज्‍यादा बढ़ा दी है। जैसे-जैसे रिलीज के दिन करीब आ रहे हैं। फिल्म से जुड़ा कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है।

संजू इसी महीने

अबतक फिल्म के कई पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुके हैं। तकरीबन सभी पोस्‍टर में अलग-अलग किरदारों के फर्स्‍ट लुक से भी पर्दा उठा है। अब डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म का एक और पोस्‍टर रिलीज किया है। इस पोस्‍टर में संजय दत्‍त की जिंदगी के सबसे जरूरी शख्‍स के किरदार को दिखाया गया है।

संजू के नए पोसटर में संजय दत्‍त की मां के किरदार की झलक दिखाई गई है। पोसटर में रणबीर कपूर के साथ मनीषा कोइराला हैं। मनीषा फिल्‍म में नरगिस दत्‍त के किरदार में हैं। पोस्‍टर में भी मनीषा हू-ब-हू नरगिस जैसी दिख रही हैं।

फिल्म और संजय दत्‍त की जिंदगी दोनों में ही नरगिस का किरदार काफी अहम रहा है। कई मौकों पर संजय ने बताया है कि उनकी मां से वह काफी करीब थे। ट्रेलर में भी इस बात का जिक्र है। एक सीन में संजय बताते हैं कि उन्‍होंने दूसरी बार ड्रग तब लिया था जब उनकी मां बीमार थीं।

इन सब के अलावा बता दें, फिल्‍म का एक गाना भी रिलीज हो चुका है। फिल्‍म के पहले गाने को रिलीज हुए तीन दिन हो गए है। तीन दिन बाद भी इसका गाना ‘मैं बढि़या तू भी बढि़या’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूब पर गाना दूसरे नंबर पर बरकरार है। अब तक इस गाने को 11 मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं।

इससे पहले काफी दिनों तक इसका ट्रेलर भी ट्रेंडिंग लिस्‍ट के पहले नंबर पर बना हुआ था। 6 दिन पहले रिलीज हुए ट्रेलर को 35 मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं।

रणबीर कपूर, सोनम कपूर, करिश्‍मा तन्‍ना, अनुष्‍का शर्मा, मनीषा कोइराला, परेश रावल और विक्‍की कौशल स्‍टारर फिल्‍म संजू 29 जून को रिलीज होने वाली है।

LIVE TV