
मुंबई। नागिन की जिस झलक को देखने के लिए फैंस महीनों से बेताब थे उनका वो इंतजार शनिवार रात 8 बजे पूरा हुआ। फैंस के दिल में नागिन 3 के पहले एपिसोड को देखने की एक्साइटमेंट भले ही थी लेकिन कहीं न कहीं उन्हें इस बात का दुख था कि जिन चेहरों को वो पिछले दो सीजन से देखते आ रहे हैं वो अब उन्हें नहीं दिखेंगे लेकिन किसे पता था कि उन्हें सरप्राइज मिलने वाला है।
एकता कपूर ने अपने फैंस के अपने नागिन सीरीज के फैंस के लिए बहुत ही खूबसूरत सरप्राइज तय किया हुआ था। इस बात का खुलासा पहले से नहीं किया गया था। सरप्राइज यह था कि नागिन 3 की शुरुआत नागिन की दोनों सीजन की स्टार रहीं मौनी रॉय से हुई।
शो की शुरुआत वहीं से हुई जहां पिछला सीजन खत्म हुआ था। त्रिशूल से टपकता खून और अपनों के हाथों मात खाई शिवांगी दम तोड़ देती है। जाते-जाते वह अपने पीछे कुछ सवाल छोड़ जाती है कि आखिर क्यों उसे उसके पति और पिता ने मारा।
शिवांगी के मौत के साथ ही कहीं दूर एक नई नागिन की कहानी का आगाज होता है। बीरे दी वेंडिंग को प्रोमोशन भी साथ-साथ चलता है। उसके बाद करिश्मा तन्ना और रजत टोकस की कहानी की शुरुआत होती है। नाग-नागिन की आम कहानियों की तरह शो के तीसरे सीजन में भी नागराज को मार दिया गया है और नागिन उसके कत्ल का इंतकाम लेने की बात कहती है।
यह भी पढ़ें: निधि के साथ रिश्ते का के एल राहुल ने किया खुलासा, रानी की तरह रखने का किया वादा
पूरे एपिसोड पर गौर फरमाया जाए तो शो की पहली झलक ठीक ठाक रही। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में शो कई मजेदार ट्विस्ट के साथ एंटरटेन करेगा। दूसरे एपिसोड से नागिन के इंतकाम की शुरुआत हो जाएगी। इंतकाम की शुरुआत अनीता हसनंदानी लेती दिखाई देंगी।
इन सबके के बीच अगर कोई बात खलती है तो वह ये कि रजत टोकस को शो में थोड़ी और स्पेस मिलती तो फैंस को एंजॉय करने का ज्यादा मौका मिलता।
Can't wait for #Naagin3? We're giving you a small glimpse of the thrilling episode that awaits you tonight! Don't forget to tune in at 8PM! @KARISHMAK_TANNA @anitahasnandani pic.twitter.com/kDeq9FA1Kq
— ColorsTV (@ColorsTV) June 2, 2018
https://twitter.com/ManishaPitanjal/status/1002922058152415232
https://twitter.com/saraaa_in/status/1001173397160816640