निधि के साथ रिश्ते का के एल राहुल ने किया खुलासा, रानी की तरह रखने का किया वादा

नई दिल्लीः क्रिकेट और बॉलीवुड का तो चोली-दामन का साथ है और ये आज से नहीं सालों से है. आईपीएल सीजन 11 में चमके के एल राहुल अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं. क्रिकेट में सबके छक्के छुड़ाने के बाद उनकी पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट बटोर रही है. राहुल का नाम निधि अग्रवाल के साथ जोड़ा जा रहा है. इस बारे में राहुल ने काफी करार जवाब दिया है.

के एल राहुल

बुधवार देर शाम दोनों को एक साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में देखा गया था, जिसके बाद से ही सुर्खियों का बाजार बहुत गर्म हो गया है. वायरल हुई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाका किया हुआ है.

निधि के बाद राहुल ने भी इस रिश्ते के बारे में काफी कुछ कहा है, जो फैंस को हजम करने में मुश्किल होगी.

यह भी पढ़ेंः 11 साल बाद दिखी पुरानी केमिस्ट्री, संजू ने गाया टीना के लिए गाना

एक इंटरव्यू में राहुल ने अपने और निधि के रिश्ते के बारे में सफाई देते हुए कहा कि वह रिलेशनशिप की खबरों से बेहद निराश हैं. जब वह किसी को डेट करेंगे तो किसी से कुछ नहीं छुपाएंगे.

उन्होंने कहा कि जिस दिन उन्हें कोई पसंद आएगी तो उसे राजकुमारी की तरह रखेंगे. निधि के बारे में कहा कि वह उन्हें काफी समय से जानते हैं, जब निधि ना एक्ट्रेस थी और ना मैं क्रिकेटर. वो मेरी अच्छी दोस्त हैं. जब हमें समय मिलता है तब हम मिलते हैं. डिनर के वक्त उनके साथ और भी लोग थे.

LIVE TV