आईआईटीयंस ने दिया सीएम योगी और प्रकाश जावड़ेकर को फिटनेस चैलेंज
रिपोर्ट- राहुल कटियार
कानपुर। खेलमंत्री राज्यवर्धन राठौर के फिटनेस चैलेंज का कारवां आईआईटी कानपुर तक पहुंच गया। यहां सैकड़ो की संख्या में आईआईटीयंस ने कई तरह की खेल प्रतिभाएं दिखाई और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को फिटनेस का चैलेंज दिया।
आईआईटीयंस ने ‘हम फिट तो इंडिया फिट ‘ कार्यक्रम के दौरान की वीडियो भी तैयार की है। इसे ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर योगी आदित्यनाथ और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अलावा अपने अपने सांसदों को भी टैग किया है। सांसदों को भी इस चैलेंज को स्वीकार करने के लिए कहा है।
@IITKanpur के छात्रों ने @Ra_THORe का फिटनेस चैलेंज स्वीकार करते हुए जमकर पसीना बहाया। छात्रों ने @myogiadityanath और @PrakashJavdekar को चैलेंज दिया है. @PMOIndia @narendramodi @karandi65 @amarujalakanpur @UPGovt pic.twitter.com/cColGnxPVr
— Himanshu Mishra 🇮🇳 (@himsjournalist) June 2, 2018
आईआईटीयंस ने सुबह सबसे पहले वार्मअप एक्सरसाइज की। इसके बाद सभी से एक साथ दौड़ लगाई। करीब आधे घंटे की दौड़ के बाद आईआईटीयंस ने पुशअप्स, रस्सी खींच, योग जैसी कई शारीरिक एक्सरसाइज कीं। इस दौरान अलग अलग खेलो क्व कोच भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: आईआरसीटीसी ने दिखाया यात्रियों से प्यार, अब ट्रेन में मिलेगा स्थानीय व्यंजन
उद्घोष टीम के आकाश ज्योति दास ने खेल मंत्री की ओर से शुरू की गई इस मुहिम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इससे देश के प्रत्येक नागरिक में कुछ करने की इच्छा जागृत होगी और वह अपने शरीर के प्रति सतर्क रहेगा।