इंडोनेशिया में गरजे मोदी, कहा- मिलकर बजाएंगे आतंक की बैंड

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के आधिकारिक दौरे की शुरुआत करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां कालीबाता हीरोज कब्रिस्तान में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने एक साझा प्रेस कांफ्रेंस की। इंडोनेशिया में भारतीय मूल के करीब 100,000 लोग रहते हैं और देश भर में 7,000 अनिवासी भारतीय विभिन्न क्षेत्रों में बतौर पेशेवर कार्यरत हैं। साझा बयान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इस महान और सुंदर देश की मेरी पहली यात्रा है और इस यात्रा के शानदार प्रबंध के लिए राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि बच्चों ने जिस तरह मेरे स्वागत किया गया, उसने मेरा दिल छू लिया।
pm-modi-jakarta
उन्होंने कहा कि हाल में हुए आतंकी हमलों में इंडोनेशिया के निर्दोष लोगों के मारे जाने का मुझे गहरा दुख है। भारत इस प्रकार के हमलों की कड़ी निंदा करता है. इस मुश्किल घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ मजबूती के साथ खड़ा है. आज हमारे बीच हुए समझौतों से द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत मिलेगी. हम 2025 तक द्वपक्षीय व्यापार को 50 बिलियन डॉलर के स्तर तक ले जाने के लिए अपने प्रयास दोगुना करेंगे। शिक्षा, विज्ञाव व प्रौद्योगिकी पर दोनों देश सहयोग बढ़ाएंगे।
ये दोनों देशों के लिए खासकर युवाओं के लिए लाभकारी रहेगी। हम 2019 में राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनाएंगे। मोदी तीन देशों के अपने पांच दिवसीय दौरे के पहले चरण में मंगलवार को यहां पहुंचे थे। इस दौरान वह मलेशिया और सिंगापुर भी जाएंगे।
LIVE TV