पीएम मोदी ने की मन की बात, हम फिट तो इंडिया ‘हिट’

नई दिल्ली: ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए देश भर से लोग अपने सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साझा करते हैं। चुने हुए कुछ विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। पिछले कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं के लिए ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2018’ कार्यक्रम को लॉन्च किया था। आज मन की बात के 44वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने इन मुख्य बातों पर चर्चा की।

man-ki-baat

  • भारत की 6 बेटियां 250 से भी ज़्यादा दिन ‘नाविका सागर परिक्रमा’ को INSV तारिणी में पूरी दुनिया की सैर कर 21 मई को भारत लौटीं।
  • भारत की इन बेटियां ने विभिन्न महासागरों और कई समुद्रों में यात्रा करते हुए लगभग 22,000 nautical miles की दूरी तय की। यह विश्व में अपने आप में एक पहली घटना थी. गत बुधवार (23 मई) को मुझे सभी बेटियों से मिलने और उनके अनुभव सुनने का अवसर मिला।
  • 16 मई को महाराष्ट्र के चंद्रपुर के आश्रम-स्कूल के 5 आदिवासी छात्र मनीषा धुर्वे, प्रमेश आले, उमाकान्त मडवी, कविदास कातमोड़े, विकास सोयाम ने ‘मिशन शौर्य’ के तहत दुनिया की सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ाई की। इस उपलब्धि पर इन छात्रों और इनके स्कूल को बधाई देता हूं।
  • कुछ कर गुजरने का इरादा, लीक से हटकर कुछ असाधारण करने की बात करने वाले भले ही कम हों लेकिन ऐसे लोग प्रेरणा स्रोत होते हैं.
  • पिछले दिनों ‘स्वच्छ गंगा अभियान’ के तहत बीएसएफ के एक ग्रुप ने ऐवरेस्ट की चढ़ाई की और ऐवरेस्ट से ढ़ेर सारा कूड़ा अपने साथ नीचे लायी। यह कार्य प्रशंसनीय तो है ही साथ-ही यह स्वच्छता के प्रति, पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
  • जितना हम खेलेंगे, उतना ही देश खेलेगा। सोशल मीडिया पर लोग फिटनेस चैलेंज के वीडियो शेयर कर रहे हैं, उसमें एक-दूसरे को टैग कर उन्हें चैलेंज कर रहे हैं। फिट इंडिया के अभियान से आज हर कोई जुड़ रहा है।
  • फिल्म से जुड़े लोग हों, खेल से जुड़े लोग हों या देश के आम-जन, सेना के जवान हों, स्कूल की टीचर हों, चारों तरफ से एक ही गूंज सुनाई दे रही है –‘हम फिट तो इंडिया फिट’
LIVE TV