
रायपुर। झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद कांग्रेस नेताओं और जवानों को श्रद्धांजलि देने व मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के बाद फरस पाल गांव पहुंचकर कांग्रेस के नेताओं ने झीरम हमले में शहीद हुए महेंद्र कर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। फिर यहां से झीरम घाटी पहुंचकर बलिदानी भूमि को प्रणाम कर संकल्प यात्रा शुरू की।
संकल्प शिविर को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, “आज इस संकल्प शिविर के माध्यम से हमें कांग्रेस की विजय यात्रा का संकल्प लेना है। इस कार्य के लिए हमने बूथ, पाराटोला के हिसाब से अध्यक्षों की नियुक्ति की। इस शिविर के माध्यम से कांग्रेस की विचारधारा को आमजनता तक पहुंचाना है।”
यह भी पढ़ें : सरकारी बंगला खाली करने को तैयार हुईं मायावती, योगी को लिखा पत्र, रखी ये शर्तें
उन्होंने कहा कि झीरम की घटना नक्सली हमला नहीं, बल्कि एक राजनैतिक साजिश थी। इससे कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व समाप्त हो गया, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। राहुल गांधी का मानना है कि शहीद नंदकुमार पटेल और महेंद्र कर्मा में कांग्रेस की विचारधारा परिलक्षित होती थी। शिविर के इस आयोजन के बाद भविष्य में राहुल गांधी बूथ लेवल के कार्यकर्ता से सीधा संवाद करेंगे।
झीरम कांड की पांचवीं बरसी पर संकल्प यात्रा की शुरुआत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा, “हम शहादत की मिट्टी को नमन करते हुए इस संकल्प यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।”
सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विधानसभा टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि भाजपा सरकार घर-घर में मोबाइल बांटकर ग्रामीणों को दिग्भ्रमित कर रही है, इसलिए इस संकल्प शिविर की बहुत महत्ता है।
उन्होंने कहा, “हमें गंभीरता से जानकारी प्राप्त कर उसे ग्रामीणजनों तक पहुंचाना है, क्योंकि वर्तमान भाजपा सरकार झूठे वायदों और ठगी करने वालों की सरकार है।”
उन्होंने राहुल गांधी के शक्ति एप से जुड़ने की अपील की। सभा को उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा व पूर्व सांसद करुणा शुक्ला ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : रमजान में पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं : महबूबा
इस सभा में विधायक धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, महिला काग्रेस अध्यक्ष फूलो नेताम, छविंद्र कर्मा, निवास गोमासे, अजय साहू, आरपी सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
26 मई को संकल्प यात्रा पहले बस्तर फिर नारायणपुर, फिर कोंडागांव पहुंचेगी। 27 मई को संकल्प यात्रा केशकाल, कांकेर और भानूप्रतापपुर जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव सहित छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रभारी सचिव अरुण उरांव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व सांसद करुणा शुक्ला, संचार विभाग के सदस्य राजेंद्र तिवारी सहित अनेक वरिष्ठ नेता ने संकल्प यात्रा के वाहन से ही यात्रा कर रहे हैं।