कर्नाटक के ‘स्वामी’ बने कुमार, उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने ली शपथ

नई दिल्ली। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर एचडी कुमारस्वामी ने शपथ ले ली है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस जी. परमेश्वर ने भी शपथ ग्रहण कर लिया है।

कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मंसूबों पर पानी फेरते हुए कांग्रेस-जेडीएस सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा भी शुरू हो गया है।

 

कर्नाटक चुनाव

समारोह में शिरकत करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बेंगलुरु पहुंच गए हैं, जबकि तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, मायावती भी बेंगलुरु पहुंचे हैं। वहीँ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कुमारस्वामी और जी। परमेश्वर को शुभकामनाएं दी हैं।

चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा

राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान हुए थे, जबकि 15 मई को नतीजे आए थे। परिणाम सामने आने के बाद 104 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जबकि कांग्रेस को 78 सीटों और जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें:- बार्डर पर पाकिस्तान कर रहा खूनी खेल, चार की मौत, हजारों बेघर

इस चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, जिसके चलते बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करके सरकार बना ली थी, लेकिन येदियुरप्पा विधानसभा में बहुमत साबित करने में विफल रहे।

यह भी पढ़ें:- तेल के आंसू रो रही जनता, पीएम मोदी के घर से आ सकती है बड़ी खुशखबरी!

इसके बाद जेडीएस और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। दोनों के कुल विधायकों की संख्या बहुमत से भी ज्यादा है।

ये नेता होंगे शामिल

समारोह में शामिल होने वाले विपक्ष के दिग्गज नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा बीएसपी प्रमुख मायावती, सपा नेता अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, डीएमके नेता कनिमोझी समेत अन्य दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV