तेल के आंसू रो रही जनता, पीएम मोदी के घर से आ सकती है बड़ी खुशखबरी!
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम देश के लोगो और सरकार के लिए सबसे बड़ी समस्यां बन हुई है। हर क्षेत्र में काम करने वाला आदमी परेशान है क्योंकि बिना ईधन हर काम मुश्किल है। इस समस्यां ने सरकार को कठघरें में खड़ा कर दिया है अब इससे निजात पाने के लिए पीएम मोदी के घर चल रही कैबिनेट की बैठक बीते एक घंटे से चल रही है। अब जनता को इंतजार है कि कब दाम बढ़ने के अलावा घटेंगे। आज फिर पेट्रोल और डीजल 30 पैसे बढ़ गया है।
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77 रुपया 17 पैसे है। कोलकाता में 79 रुपया 83 पैसे, मुंबई में 84 रुपया 99 पैसे, पटना- भोपाल में लगभग 82 रुपये और चेन्नई में 80 रुपया 11 पैसा प्रति लीटर बिक रहा है।
दिल्ली में डीजल की कीमत 68 रुपया 34 पैसे, कोलकाता में 70 रुपया 89 पैसा, मुंबई में 72 रुपया 76 पैसा और चेन्नई में 72 रुपया 14 पैसे प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफे से इसका सीधा असर आपकी-हमारी जेबों पर पड़ता है। सब्जी, ट्रांसपोर्ट और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दामों में इजाफा होने का खतरा बना रहता है।
इस समस्यां का समाधान करने का वादा करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री जल्द ही कोई अच्छा रास्ता निकालेंगे। हम एक बेहतरीन फार्मुले पर काम कर रहे जिससे यह दिक्कत हमेशा के लिए दूर हो जाएंगी।
यह भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल: जनता को धोखा दे रही सरकार! इस तरह 25 रुपये तक घट सकता है रेट
मामले पर इंडियन ऑयल के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा है कि उन्हें कीमतों को लेकर सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। संजीव सिंह ने कहा कि पेट्रोलियन पदार्थ भी जीएसटी के दायरे में आने चाहिए। यहीं कहना कांग्रेस पार्टी का भी है।