उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हुआ प्लेन, सौ से ज्यादा यात्रियों की मौत
हवाना| क्यूबा का एक विमान हवाना के जोस मार्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में तीन महिला यात्री बच गई हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।
सीसीएन के मुताबिक, विमान संख्या डीएमजे 0972 क्यूबा से होलगुइन जा रहा था। इस विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 111 यात्री सवार थे। विमान शुक्रवार को रनवे से कुछ मील दूर सैंटियागो डी लास वेगास में दोपहर 12.08 बजे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें: विवादित द्वीपों पर चीन की गतिविधियों के खिलाफ मनीला में प्रदर्शन
क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल ने पीड़ितों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, यह विमान मेक्सिको की विमानन कंपनी एरोलिनियास दामोझ का था जिसे क्यूबाना डी एविएसियोन ने लीज पर लिया था।
क्यूबा में दो दिवसीय शोक का ऐलान किया गया है। इस दौरान देशभर में राष्ट्रीय ध्वजों को आधा झुका दिया जाएगा।