विवादित द्वीपों पर चीन की गतिविधियों के खिलाफ मनीला में प्रदर्शन

मनीला। दक्षिण चीन सागर में विवादित द्वीपों पर चीन की गतिविधियों का विरोध करने के लिए शुक्रवार को दक्षिणी मनीला के मकाति जिले में चीनी वाणिज्य दूतावास पर प्रदर्शनकारियों का एक समूह एकत्र हुआ।

यह भी पढ़ें : शाही शादी में क्‍यूटीपाई बाराती लूटेंगे महफिल, बनेंगे ब्राइडमेड और पेज बॉय

दक्षिण चीन सागर

रिपोर्ट के मुताबिक, पमलकाया समूह के एक दर्जन लोग ने एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। वे हाथों में तख्तियां लिए थे और उन्होंने चीन द्वारा कथित तौर पर स्पार्टले द्वीप पर मिसाइल लगाने की निंदा की।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका में काल बना ये वायरस, कर रहा मासूम बच्चों का शिकार

प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति की तख्ती पर मिसाइल का चित्र बना हुआ था और उस पर ‘फिलीपीनी जल क्षेत्र से चीन के बाहर जाने’ का संदेश लिखा था, जबकि दूसरी तख्तियों पर ‘पश्चिमी फिलीपीन समुद्र क्षेत्र से चीन के बाहर जाने’ व ‘संप्रभुता की रक्षा’ की बात लिखी थी।

पमलकाया की एक समाचार विज्ञप्ति में ‘स्पार्टले द्वीप समूह में फिलीपींस से जब्त किए गए सात कृत्रिम द्वीपों में से तीन पर पर चीन द्वारा क्रूज व सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल लगाने की’ आलोचना की गई है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV