योगी सरकार दे रही युवाओं को लाखों जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार सभी जिलों में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप शुरू कर रही है। यह कार्यक्रम पूरे 100 घंटे का होगा। इसके लिए स्वच्छ भारत की बेवसाइट पर सीधे आवेदन किए जा सकते हैं। स्वच्छता में विशिष्ट कार्य के लिए संबंधित युवा को 10 हजार से 2 लाख रुपये तक का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

योगी सरकार

भारत स्वच्छता मिशन के इस पुनीत अभियान में मानव संसाधन और खेल एवं युवा मंत्रालय भी सहयोग कर रहा है। युवाओं के लिए 100 घंटे का इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरे भारत वर्ष में चलाया जा रहा है। इसके लिए कालेज के छात्र एवं छात्राओं के साथ नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवाओं को मई से 31 जुलाई तक इंटर्नशिप के 100 घंटे पूरे करने होंगे।

यह भी पढ़ें:- एक तरफा प्यार में नाकाम युवती ने किया युवक पर तेजाब से हमला

भदोही के जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि युवा समूह में भी पंजीयन करा सकते हैं। दो तरह से प्रतिभागिता कर सकते हैं, जिसमें नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, स्वच्छता चैपाल रैली और दूसरे कार्य शामिल हैं। जबकि दूसरे भाग में गांव में कूड़ाघर का निर्माण, कचरे डिब्बे की स्थापना के साथ लोगों को उसके उपयोग के लिए जागरूक करना शामिल है। इसके अलावा बायोगैस प्लांट में ग्राम पंचायत की मदद के साथ श्रमदान भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:-जिला अस्पताल की लापरवाही से गई युवक की जान, इलाज के लिए दर-दर भटक रही जनता

उन्होंने कहा कि इसका मूल उद्देश्य युवाओं का अधिक से अधिक लोगों तक स्वच्छता मिशन से जोड़ना है, जिससे यह अभियान का शक्ल अख्तियार करे और लोग खुद स्च्छता के लिए आगे आएं। इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित युवक-युवतियों को 10 से लेकर 2 लाख तक का पुरस्कार दिया जाएगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV