सांप्रदायिक हिंसा की आग में जला औरंगाबाद, दो की मौत और सैकड़ों घायल

मुंबई: बीती रात दो समुदायों के बीच हिंसा से महाराष्ट्र के औरंगाबाद में तनाव की स्थिति है. औरंगाबाद के पुराने इलाके में भारी तनाव है. हिंसा में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

औरंगाबाद में तनाव

औरंगाबाद में तनाव

दंगाइयों पर काबू पाने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं. हिंसा में अब तक दो व्यक्तियों की मौत की खबर है, जबकि 15 पुलिसकर्मियों सहित 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक शुक्रवार को अवैध रूप से लगाई गई पानी की पाइप लाइन काटने में भेदभाव के चलते दो गुटों में झगड़ा हुआ. देखते ही देखते इस झगड़े ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया. ये दंगा शहर के गांधीनगर, राजाबाजार और शाहगंज इलाकों में भी फैल गया. प्रभावित इलाकों में दोनों समुदायों के लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की और दुकानों में आगजनी की.

यह भी पढ़ें : वादा खिलाफी से नाराज लोगों ने किया तिरुपति में अमित शाह के काफिले पर पथराव

औरंगाबाद के स्पेशल IG मिलिंद भारांबे ने हिंसा में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. पुराने हिस्से में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है और धारा 144 लागू कर दी गई है.

इस झगड़े में व्यावसायिक वर्चस्व की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है और तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है.

LIVE TV