आपस में लड़ रही थी महिलाएं, बीच में आएं पुलिसवाले तो दौड़ाकर पीटा
रिपोर्ट- लोकेश टंडन
मेरठ। मेरठ में महिलाओं ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों की दौड़ाकर पीटाई की। महिलाओं ने थाने में बैठकर रुवाब दिखाने वाले थानेदार समेत कई सिपाहियों की वर्दी तक फाड़ डाली। मुठभेड़ के दौरान सिपाही घायल हो गए जिसके बाद पुलिस ने भी फोर्स बुला ली और हमलावर महिलाओं को पकड़ कर थाने में ले आए।
घटना मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड की है। जहां पर महिलाओं के दो पक्ष आपस में लड़ रहे थे। सूचना पाकर पुलिस मामले को सुलझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी, लेकिन आरोप है कि दोनों पक्षों ने आपस की लडाई छोड़कर पुलिस पर ही हमला बोल दिया।
जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया गया और हमलावर महिला और उनके परिजनों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। महिलाओं ने पुलिस पर बदसलूकी और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़े: पुलिस पिटाई से युवक की मौत, गुस्साई भीड़ का शिकार बना पुलिसकर्मी
हालांकि पुलिस की फटी हुई वर्दी भी इस बात की गवाह है कि महिलाओं ने किस तरह उन्हें पीटा है। पुलिस की पिटाई की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों की बात भी सुनी। पुलिस पर हमले के आरोप में कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं की डॉक्टरी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।