
तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति ने रविवार को अमेरिका को चेताते हुए कहा कि वह तेहरान और छह वैश्विक शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते से बाहर नहीं निकले।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, राष्ट्रपति हसन रूहानी ने नए समझौते पर चर्चा से इनकार के अपने पुराने रुख को दोहराया।
यह भी पढ़ें : पुलिस पिटाई से युवक की मौत, गुस्साई भीड़ का शिकार बना पुलिसकर्मी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार 2015 में हुए संयुक्त समग्र कार्ययोजना (जेसीपीओए) समझौते से बाहर निकलने की धमकियां दे चुके हैं।
रूहानी ने पूर्वोत्तर ईरान में अपने संबोधन के दौरान कहा, “यदि जेसीपीओए से अमेरिका बाहर हो गया तो उसे बहुत जल्द इसका पछतावा होगा। हम युद्ध और तनाव के पक्षधर नहीं हैं लेकिन अपने अधिकारों की मजबूती से रक्षा करेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम जेसीपीओए के हमारे कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं और इस समझौते को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मंजूरी मिली हुई है।”
यह भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव : रामानगरम में कुमारस्वामी का गढ़ तोड़ना आसान नहीं, जानें राजनीतिक पेंच
रूहानी ने कहा, “हम दुनिया को बता चुके हैं कि हम हमारे हथियारों पर किसी के साथ भी चर्चा नहीं करेंगे। हम क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगे और दूसरा आईएस बनने नहीं देंगे।”
गौरतलब है कि ट्रंप कह चुके हैं कि ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने या नहीं होने पर वह 12 मई तक फैसला लेंगे।