एसएससी एग्जाम में ब्राह्मणों पर अपमानजनक सवाल पर बवाल, सुरजेवाला ने दिखाया खट्टर सरकार को आईना
चंडीगढ़। हरियाणा में हुए एसएससी एग्जाम को लेकर सूबे की सरकार कटघरे में खड़ी हो गई है। दरअसल, 10 अप्रैल को हुए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के जेई(जूनियर इंजिनियर) के एग्जाम्स को लेकर एक विवाद पैदा हो गया है।
आरोप है कि इस परीक्षा में ब्राह्मणों पर एक ऐसा सवाल पूछा गया जो उनके लिए बेहद ही अपमानजनक है। सोशल मीडिया पर जेई एग्जाम के 75वें सवाल का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है, जिसपर हरियाणा में विपक्षी पार्टियों की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
क्या था सवाल?
सवाल- नीचे दिए गए 4 विकल्पों में से किसे बुरा शगुन नहीं माना जाता है? विकल्प थे- ईंधन से भरा डिब्बा, खाली घड़ा, काले ब्राह्मण से मुलाकात और ब्राह्मण लड़की का दिखना।
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा एसएससी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया है। वहीँ इसकी आलोचना करते हुए आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रमुख नवीन जयहिंद ने ब्राह्मणों से बीजेपी के बॉयकॉट की अपील की।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस का एजेंडा केवल मेरा विरोध और संसद को बाधित करना : मोदी
जयहिंद ने कहा, ‘खट्टर को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और हरियाणा एसएससी के अध्यक्ष को पद से हटाया जाना चाहिए। उन्हें उस शख्स के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिसने पेपर सेट किया था।’
यह भी पढ़ें:- मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी भी हुई तय, इनके घर जाएगी डोली
पार्टी का कहना है कि प्रदेश सरकार ने ऐसा कर ब्राह्मण समाज के प्रति अनादर की भावना का प्रदर्शन किया है। खासतौर से लड़कियों के सम्मान को लेकर।
आयोग ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद शनिवार शाम को हरियाणा एसएससी ने सवाल संख्या 75 को विदड्रॉ करने का फैसला लिया। आयोग ने इसके लिए माफी भी मांगी। आयोग के चेयरमैन ने कहा कि सवाल देखे नहीं गए थे। आयोग के किसी सदस्य ने न उन्हें पढ़ा था और न चेक किया था। उन्होंने आगे कहा कि प्रश्नपत्र पहली बार एग्जामिनेशन हॉल में ही खोले गए थे।
देखें वीडियो:-