J&K: बुरहान वानी के गैंग का सफाया, मारे गए हिज्बुल टॉप कमांडर समेत 5 आतंकी

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक जवान और पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) सहित सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद बादीगाम गांव को चारों ओर से घेर लिया।

जम्मू एवं कश्मीर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, “खुद को चारों ओर से घिरता देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। राष्ट्रीय राइफल्स के घायल जवान और हवलदार को अस्पताल भर्ती कराया गया है।”

यह भी पढ़ें : श्रीनगर मुठभेड़ : भारतीय जवानों ने मार गिराए तीन आतंकी

इस मुठभेड़ में 5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इन सभी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। ये सभी आतंकी बुरहान वानी के गैंग के बताए जा रहे हैं।  मरने वालों में हिज्बुल आतंकी सद्दाम पाडर भी था।

प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं।

इससे पहले पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। जिसमें हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर समीर टाइगर भी शामिल था। समीर टाइगर 2016 में हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। समीर पुलवामा का रहने वाला था और हिज्बुल के कई हमलों में शामिल रहा।

LIVE TV