सो रही पत्‍नी के कमरे में घुसी नागिन

जोक्‍स 1

पत्नी सो रही थी, उसके पैरो

के पास एक नागिन कुण्डली

लगा के बैठी थी।

पति धीरे से बोला: डस ले….

डस ले….

नागिन बोली: हट!

चरण स्पर्श करने आई हूं।

गुरु हैं हमारी।

जोक्‍स 2

एक लड़की अपनी

फोटो खिंचवाने गई

लड़की: भाई साहब

हमाई पासपोर्ट साइज

फोटो खींच दो।

लेकिन उसमें हमारी

नई चप्पलें भी आ जाएं …..

और फिर क्या था….

फोटोग्राफर ने कहा,

उकड़ू बैठ जाओ

जोक्‍स 3

पिंटू: तुम्हारी आंख

क्यों सूजी हुई है ?

पप्पू: कल मैं अपनी

पत्नी के जन्मदिन पर

केक लाया था।

पिंटू: लेकिन इसका आंख

सूजने से क्या संबंध है?

पप्पू: मेरी पत्नी का नाम

तपस्या है लेकिन केक

वाले दुकानदार ने लिख

दिया…

“हैप्पी बर्थडे समस्या”

LIVE TV