इस बार दो नहीं कई रूप में नागिन लेगी बदला, लॉन्‍च हुआ ट्रेलर

मुंबई। कलर्स के मोस्‍ट अवेटेड शो ‘नागिन 3’ का लंबे समय से फैंस को इंतजार है। इस बार फैंस को मौनी रॉय और अदा खान के न होने का दुख है तो नई नागिनों को देखने की एक्‍साइटमेंट भी है। अबतक नागिन 3 के कुछ पोस्‍टर और टीजर रिलीज हो चुके थे अब फैंस की बेकरारी मिटाने नागिन 3 का ट्रेलर भी लॉन्च हो गया है।

नागिन 3 का ट्रेलर

नागिन 3 के ट्रेलर को न केवल सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है बल्कि इसे टीवी पर भी टेलिकास्‍ट कर दिया गया है। लॉन्‍च हुए पोस्‍टर्स के मुकाबले ट्रेलर में करिश्‍मा तन्‍ना और अनीता हसनंदानी के अलावा रजत टोकस नजर आए हैं।

ट्रेलर में तीसरी नागिन पर सस्‍पेंस बरकरार रखा गया है। तीसरे चेहरे को न दिखाते हुए उसे पीछे से सफेद रंग के लिबास में दिखाया गया है। ट्रेलर के मुताबिक तीसरा सीजन भी बदले (रिवेंज) की कहानी पर आधारित है।

शो के मेकर्स ने भले ही अबतक इसके सभी किरदारों के ऑफिशियल लुक से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों के गेटअप और चेहरे सामने आ गए है।

यह भी पढ़ें: कभी माधुरी ने किया था रणबीर के लिए ये काम, अब किया हिसाब बराबर

नागिन 3 में अनीता, करिश्‍मा और रजत के अलावा सुरभि ज्‍योति, रक्षंदा खान, चेतन हंसराज, पर्ल वी पुरी और पवित्रा पूनिया के अलावा कई जाने माने चेहरे नजर आएंगे।

वैसे तो अभी तक शो के टेलिकास्‍ट टाइम से पर्दा नहीं उठा है लेकिन खबरों के मुताबिक शो 2 जून से शनिवार और रविवार रात 8 बजे आएगा।

https://twitter.com/rajcheerfull/status/992405605552812033

 

 

 

 

 

#ContinueShooting#Naagin3#BalajiShow#ArbiSeikh#

A post shared by Rajveer Singh (@rajveer6068) on May 4, 2018 at 11:08pm PDT

 

💛🐍

A post shared by Pavitra (@pavitrapunia_) on May 2, 2018 at 11:01am PDT

 

#Naagin3 Shoot 🐍🐍

A post shared by Naagin – Colors (@naaagintv) on May 4, 2018 at 12:09am PDT

 

 

 

 

 

LIVE TV