दबंगो ने पिता, पुत्र को उतारा मौत के घाट, एसएसपी ने दी यह सफाई
रिपोर्ट- शरद श्रीवास्तव
अमेठी। खाकी की लाख कोशिशों के बाद भी अमेठी में अपराध कम होने का नाम नही ले रहा है। अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में दबंगो ने एक परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दो लोगो को मौत की नींद सुला दी और पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुँची जिसके बाद गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को अस्पताल पहुँचाया गया।
मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के रतापुर गांव का है जहाँ देर शाम गांव के ही रहने वाले ज्ञान प्रकाश पांडे और बाल मुकुंद के परिवार के बीच पुरानी रंजिश को लेकर लड़ाई शुरू हो गई। इसी बीच विपक्षी बालमुकुन्द के पक्ष के लोगो ने लाठी डंडो और धारदार हथियार से ज्ञान प्रकाश पांडे के परिवार पर हमला कर दिया जिसमें ज्ञान प्रकाश और उसके बेटे की रोहित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े: योगी सरकार में खाकी वर्दी पर लगा गंभीर आरोप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पूरे प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया जिसके बाद एसपी और एएसपी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और गंभीर रूप से घायल पांच लोगों कोअस्पताल भिजवाया।
वही इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई अगर ग्रामीणों का कहना है कि एक दिन पहले भी दोनो पक्षो में लड़ाई हुई थी जिसके बाद एक पक्ष ने थाने पहुँचकर सूचना भी दी लेकिन पुलिस ने कार्यवाही के बजाय थाने से भगा दिया।अगर पुलिस ने समय रहते कार्यवाही की होती तो पिता, पुत्र की जान बच सकती थी।
यह भी पढ़े: इस हत्याकांड से कांप गया था यूपी, अब पुलिस ने मचाई सनसनी
वही डबल मर्डर को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विपक्षी बालमुकुन्द का बेटा एक नई बुलट मोटरसाइकिल लेकर आया था और ज्ञान प्रकाश के घर के पास पहुँचते ही बुलट की आवाज तेज कर देता था। कई बार इसकी शिकायत भी की गई लेकिन विपक्षियों ने आज परिवार पर हमला कर दिया जिसमें दो लोगो की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल है।