इस हत्याकांड से कांप गया था यूपी, अब पुलिस ने मचाई सनसनी
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पुलिस ने थाना देहात के चौकाखुर्द गांव में हुए पूजा हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतका के जेठ व जेठानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने जमीन की लालच में गला कस कर पूजा की हत्या की थी।
बलरामपुर में हुई थी वारदात
नवागत एसपी राजेश कुमार ने बताया कि थाना देहात के चौका खुर्द निवासी सीताराम यादव की 25 वर्षीय पत्नी पूजा की बीती 29 अप्रैल शाम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतका के पति ने अपने भैया कर्ताराम व भाभी मीना उर्फ ननकई पर शक जाहिर करते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार तड़के आरोपियों को रछौड़ा मोड़ के निकट से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : हत्या के इंतजार में गुजार दिए दो साल, मुहूर्त देख कर छलनी किया सीना
एसपी ने बताया कि मृतका का पति सीताराम के तीन और भाई हरीराम, कर्ताराम व छोटकऊ हैं। चार भाईयों के हिस्से में 15-15 बीघा जमीन है। जिनमें से हरीराम की मौत हो चुकी है। सीताराम ने कुछ साल पहले शादी नहीं करने की बात करते हुए अपनी जमीन कर्ताराम को देने का वचन दिया था। लेकिन करीब एक साल पहले उसने युवती पूजा से शादी कर ली।
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म की कोशिश कर रहे भतीजे को चाची ने सिखाया सबक, काट दिया…
जो कर्ताराम और उसकी पत्नी मीना को नागवार गुजरी। जमीन को लेकर घर में विवाद होने लगा। जिस पर आरोपी दम्पत्ति ने पूजा की हत्या की साजिश रची और पुरानी साड़ी की रस्सी तैयार कर सीताराम की नामौजूदगी में पूजा का गला साड़ी के फंदे से कसकर हत्या कर दी।
दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।