आगरा में आंधी और बारिश के कारण भारी जान-माल का नुकसान

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सिंह

आगरा। आगरा में बुधवार की रात तेज हवाओं के साथ आंधी चली। आंधी के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिसमें जगह-जगह पेड़ गिरे और सड़क किनारे लगे पोस्टर तक फट गये। थाना बसई अरेला क्षेत्र अंतर्गत अरनोटा पुल के पास सड़क के बीच ग्लोसाइन बोर्ड गिर गया। बीच सड़क बोर्ड गिरने से घंटों तक जाम लगा रहा जिसे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने हटवा कर जाम खुलवाया।

तूफान और बारिश

तूफान से बाह, पिनाहट, जैतपुर क्षेत्र में भी भारी तबाही हुई है। इस तूफान से दर्जन भर से ज्यादा लोग की मरने की सूचना है वही घायलों का इलाज कई अस्पतालों में चल रहा है।

यह भी पढ़े: मरीज को बचाने के लिए जूनियर ने किया डॉक्टर को फोन, जवाब सुनकर शर्म आ जाएगी

आगरा में 11 अप्रैल के बाद आज फिर तूफान और बारिश ने जमकर कर तबाही मचाई। यह तूफान पहले जैसा तो नहीं था लेकिन नुकसान में कम भी नहीं था। इस तूफान ने चारों तरफ शहर से लेकर देहात तक जमकर तबाही मचाई। बाह  में तूफान के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बारिश से बचने के लिए प्रतापपुरा के निकट मुख्य डाकघर के पास एक बाइक सवार पति-पत्नी और बीमार बच्चे के लिए तूफान में रूके। बच्चे की बीमारी हालत देख सेना गॉर्ड ने  इंसानियत की मिसाल पेश की।  गार्ड के एस यादव ने  बीमार बच्चे को बारिश से बचाया ही नहीं बल्कि बंद पड़े डाक घर के एटीएम  का शटर खोल कर उनको उस में शरण दी।

यह भी पढ़े: पुलिस भर्ती : महिलाओं की इज्जत से खेल गए अधिकारी, सबके सामने किया बेपर्दा!

बच्चे के परिजनों के लिए सेना का रिटायर्ड  जवान भगवान से कम नहीं था क्योंकि उनके अनुसार अगर बच्चा बारिश में भीगता तो उसके लिए किसी खतरे से कम नहीं था। आगरा में आए इस बारिश हो तूफान ने सैकड़ों की संख्या में फिर से पेड़ गिरे तो वही जान माल का भी नुकसान हुआ है।

LIVE TV