हत्या के इंतजार में गुजार दिए दो साल, मुहूर्त देख कर छलनी किया सीना

रिपोर्ट: ओमपाल सिंह

रामपुर: पुरानी रंजिश को लेकर सपा नेता पर्वत सिंह यादव समेत एक होमगार्ड को गांव के ही 9 लोगों ने गोलियों से भून डाला. वो सपा नेता आज़म खान के बेहद करीबी माने जाते थे. उनपर हत्या और धोखाधड़ी के दर्जनों मामले चल रहे थे.

सपा नेता

सपा नेता की हत्या से सनसनी

पर्वत सिंह की पत्नी की मानें तो घात लगाकर बैठे हमलावरों ने ट्रैक्टर ट्राली लगाकर पहले उनकी कार रुकवाई फिर उनपर अंधाधुंध गोलियां चलाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. डबल मर्डर की सूचना से इलाके में सनसनी फैली है.

होंमगार्ड के परिवार और सपा नेता पर्वत सिंह यदाव के घर कोहराम मचा है तो वहीं आरोपी पक्ष के लोग अपने अपने घरों से फरार हैं। पर्वत सिंह यादव थाना सहजादनगर इलाके के गांव दीनपुर के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें : मरीज को बचाने के लिए जूनियर ने किया डॉक्टर को फोन, जवाब सुनकर शर्म आ जाएगी

तकरीबन दो साल पहले गांव के ही एक भाजपा नेता की हत्या का आरोप पर्वत सिंह पर लगा था. लेकिन सपा शासन काल की पुलिस ने आजम समर्थक होने के नाते इनका नाम उस एफआईआर से जांच में बाहर कर दिया. हत्या को आत्महत्या का रूप पुलिस ने देकर केस की तफ्तीश शुरू कर दी.

घटना के दिन उसी पक्ष के लोगों ने गांव में जब उनकी कार को नगर की तरफ जाते देखा तो सड़क पर रोड होल्डअप करके उनकी कार रुकवा ली और फिर अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में कार में आगे बैठे होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चला रहे सपा नेता ने कार से निकलकर भागने की कोशिश की. तब उनको नो लोगों ने खेत मे दौड़ा कर गोली मार दी. घटना के बाद से हमलावर फरार हैं.

एसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि यह हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई है. पहले से दोनों की रंजिश थी बाद में मामला शांत हो गया लेकिन ताजा मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 2 हत्याएं की हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

LIVE TV